असम में अवैध कब्जे पर चलाए जा रहे अभियान से नगालैंड में चौकसी बढ़ी, 200 वाहनों को वापस भेजा

असम में कथित अवैध अप्रवासियों को निशाना बनाकर अवैध कब्जे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के बीच नगालैंड सरकार ने एक परामर्श जारी किया है तथा राज्य में विस्थापित लोगों के संभावित आगमन को रोकने के लिए सभी जिलों को हाई अलर्ट पर रखा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कोहिमा:

भारत के पूर्वोत्तर राज्य नागालैंड ने असम से निकाले गए अवैध प्रवासियों को राज्य में प्रवेश करने से रोकने के लिए अंतर-राज्य सीमा पर कड़ी निगरानी बढ़ा दी है. आधिकारिक सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया कि न्यूलैंड जिला प्रशासन, नागालैंड पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से जिले के विभिन्न चेकपॉइंट्स पर 200 से अधिक वाहनों को रोककर उनमें सवार निकाले गए प्रवासियों को वापस भेज दिया.

यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब नागालैंड सरकार ने राज्य पुलिस को असम से निकाले जा रहे लोगों के प्रवेश को रोकने के लिए सतर्कता बरतने का निर्देश जारी किया है. जिला-स्तरीय खुफिया टीमें और दोबाशी (डीबी) भी चेक गेट्स पर तैनात किए गए हैं ताकि यात्रियों की पहचान और प्रक्रिया में सहायता मिल सके. पिछले दो दिनों में, असम सरकार की कार्रवाई के तहत निकाले गए व्यक्तियों को ले जा रहे 200 से अधिक वाहनों को जांचने के बाद वापस भेज दिया गया.

अधिकारियों ने पुष्टि की कि ये लोग असम के विभिन्न हिस्सों में हाल ही में हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान निष्कासित किए गए थे. नागालैंड प्रशासन ने स्पष्ट किया कि अवैध प्रवास को रोकने के लिए सीमा पर सख्त निगरानी और जांच जारी रहेगी. असम में कथित अवैध अप्रवासियों को निशाना बनाकर अवैध कब्जे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के बीच नगालैंड सरकार ने एक परामर्श जारी किया है तथा राज्य में विस्थापित लोगों के संभावित आगमन को रोकने के लिए सभी जिलों को हाई अलर्ट पर रखा है.

Featured Video Of The Day
Meerut Bulldozer Action: बुलडोज़र चला, 35 साल पुराना अवैध कॉम्प्लेक्स गिरा | Dekh Raha Hai India