नोएडा में सड़क किनारे खड़ी कार में लोगों ने झांका तो दिखे दो शव... दम घुटने से मौत की जताई जा रही आशंका

पुलिस ने बताया कि दोपहर करीब 1:30 बजे सूचना मिली थी कि एक कार लंबे समय से एक ही स्थान पर खड़ी है और उसमें दो लोग दिखाई दे रहे हैं. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कार अंदर से लॉक थी और दोनों व्यक्तियों की सांसें थमी हुई थीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. (प्रतीकात्‍मक फोटो)
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • नोएडा में एक कार से दो लोगों के शव मिले हैं. दोनों गाजियाबाद के रहने वाले हैं और पड़ोसी बताए जा रहे हैं.
  • पुलिस ने बताया कि काफी वक्‍त से खड़ी कार में लोगों ने झांककर देखा तो दो व्यक्ति अचेत अवस्था में नजर आए.
  • दोनों मृतकों के शरीर पर बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं, जिससे प्रथम दृष्टया दम घुटने से मौत का अनुमान है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नोएडा:

उत्तर प्रदेश के नोएडा में सोमवार को एक कार से दो लोगों के शव मिलने से हड़कंप मच गया. यह कार खोड़ा के पास स्थित एक निजी बायोलॉजी इंस्टीट्यूट के सामने सड़क किनारे खड़ी थी. कार के काफी वक्‍त से खड़े रहने के कारण लोगों को शक हुआ और जब उन्‍होंने अंदर झांककर देखा तो दो व्यक्ति अचेत अवस्था में नजर आए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. प्रथम दृष्टया मौत का कारण दम घुटना बताया जा रहा है. 

एडीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि दोपहर करीब 1:30 बजे सूचना मिली थी कि एक कार (यूपी 14 एमटी 8207) लंबे समय से एक ही स्थान पर खड़ी है और उसमें दो लोग दिखाई दे रहे हैं. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कार अंदर से लॉक थी और दोनों व्यक्तियों की सांसें थमी हुई थीं.

गाजियाबाद के रहने वाले हैं दोनों मृतक

उन्‍होंने बताया कि शरीर पर किसी तरह की बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं. मृतकों की पहचान सचिन (27)  पुत्र रामगोपाल शर्मा, निवासी प्रेम विहार, खोड़ा कॉलोनी, गाजियाबाद और लक्ष्मी शंकर (50) पुत्र तुकी राम, निवासी खोड़ा कॉलोनी, गाजियाबाद के रूप में हुई है. दोनों पड़ोसी बताए जा रहे हैं. 

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, घटनास्थल पर फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम ने भी जांच की है.  शुरुआती जांच में किसी तरह की साजिश या मारपीट के संकेत नहीं मिले हैं. कार में दम घुटने से मौत की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पूरी स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगी. 

पुलिस मामले की जांच में जुटी

मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और वे मौके पर पहुंच गए हैं. फिलहाल क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी हुई है. पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. 
 

Featured Video Of The Day
Nikki Murder Case: Greater Noida हत्याकांड के आरोपी Vipin Bhati का CCTV Video आया सामने
Topics mentioned in this article