उत्तर प्रदेश: ग्रेटर नोएडा से लापता हुए तीन बच्चे पटना में मिले

अमरपाल ने बताया कि नौ सितंबर को उनका बेटा रोहन (10), उनके पड़ोसी ललन का बेटा सूरज (14) वर्ष और अवनीश का बेटा धीरज (12) घर से बिना बताए कहीं चले गए थे. तीनों को आखिरी बार गांव की चौपाल पर खेलते हुए देखा गया था और उसके बाद से उनकी कोई खबर नहीं थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दादरी पुलिस ने आमका गांव से लापता तीन बच्चों को बिहार के पटना से सकुशल बरामद किया है
  • तीनों बच्चे नौ सितंबर को बिना बताए घर से निकले थे और आखिरी बार गांव की चौपाल पर देखे गए थे
  • पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर तीनों बच्चों की खोजबीन के लिए तीन दल गठित किए थे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नोएडा:

ग्रेटर नोएडा के दादरी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आमका गांव से लापता हुए तीन बच्चों को पुलिस ने बिहार के पटना से सकुशल खोज निकाला है. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बच्चों को शुक्रवार सुबह तक दादरी वापस लाया जाएगा और लापता बच्चों के परिजन भी पटना पहुंच गए हैं.

ग्राम आमका निवासी अमरपाल ने बताया कि नौ सितंबर को उनका बेटा रोहन (10), उनके पड़ोसी ललन का बेटा सूरज (14) वर्ष और अवनीश का बेटा धीरज (12) घर से बिना बताए कहीं चले गए थे. तीनों को आखिरी बार गांव की चौपाल पर खेलते हुए देखा गया था और उसके बाद से उनकी कोई खबर नहीं थी.

रोहन के पिता ने बताया कि उनका बेटा गुल्लक से एक हजार रुपए निकाल कर ले गया था. पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया और जांच शुरू की. दादरी पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि दादरी से लापता हुए तीनों बच्चों को पुलिस ने बिहार के पटना जनपद में ढूंढा, सभी बिल्कुल ठीक हैं. तीनों बच्चे किसी बात से नाराज होकर ट्रेन से पटना निकल गए थे.

अधिकारी ने बताया कि नोएडा पुलिस ने उन्हें वहां बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया और बृहस्पतिवार शाम तक बच्चों को लेकर दादरी के लिए रवाना होगी. शुक्रवार सुबह तक बच्चे दादरी पहुंच जाएंगे. उन्होंने बताया कि बच्चों को खोजने के लिए पुलिस के तीन दल गठित किए गए थे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Israel vs Qatar: इजरायल ने कतर पर हमला कर पूरे Islamic World को एक कर दिया? | Saudi | Middle East