'यहां मैं घर-घर खेली' की टीवी एक्ट्रेस समीक्षा सूद बोलीं- अच्छे रोल के साथ टीवी स्क्रीन पर करना चाहती हूं वापसी

'डोली अरमानों की' और 'यहां मैं घर-घर खेली' जैसी सीरियल्स में काम कर चुकीं टीवी एक्ट्रेस समीक्षा सूद का मानना है कि उन्हें मेहनत करने में यकीन है. उनका कहना है कि मेहनत करने में यकीन करती हूं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
टीवी एक्ट्रेस समीक्षा सूद- फाइल फोटो
मुंबई:

'डोली अरमानों की' और 'यहां मैं घर-घर खेली' जैसी सीरियल्स में काम कर चुकीं टीवी एक्ट्रेस समीक्षा सूद का मानना है कि उन्हें मेहनत करने में यकीन है. उनका कहना है कि मेहनत करने में यकीन करती हूं और नतीजों की चिंता नहीं करती, क्योंकि कड़ी मेहनत हमेशा भुगतान करती है. अगर सही व्यक्ति मेरी प्रतिभा को नोटिस करे और मुझे सही समय में एक ऐसी भूमिका के लिए चुना जाए जिसकी मैं हकदार हूं तो मैं इसे खुशी से लूंगी. हालांकि मुझे कॉमेडी शोज करना पसंद है."

उन्होंने आगे कहा, "मैंने कई टेलीविजन शो में हिस्सा लिया. मैंने 16 साल की उम्र में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. टीवी शो 'बालवीर' में परी का किरदार निभाने के बाद बहुत लोकप्रियता और सफलता अर्जित की. मेरे प्रशंसकों और उनके समर्थन ने तब से मुझे सफलता पाने में मदद की. मैं केवल एक अच्छी भूमिका के साथ टेलीविजन स्क्रीन पर वापसी करना चाहती हूं."

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के 'चाणक्य' का बड़ा दांव! Sharad Pawar के एक बयान से Delhi तक हड़कंप
Topics mentioned in this article