मुंबई के बांद्रा टर्मिनस पर ट्रेन में महिला से रेप, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने मौके का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया. बांद्रा रेलवे पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 64 (1), 115 (2) और 303 (2) के तहत मामला दर्ज किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई:

महाराष्ट्र के मुंबई में बांद्रा टर्मिनस पर खाली एक्सप्रेस ट्रेन के गार्ड डिब्बे में 54 वर्षीय महिला से रेप का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक यह घटना 2 फरवरी की सुबह की है. इसके बाद पीड़िता ने जीआरपी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी की उम्र करीब 25 साल है. यह घटना खाली ट्रेन - उधना एक्सप्रेस में हुई, जो बांद्रा टर्मिनस के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर खड़ी थी.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता और एक परिजन देहरादून एक्सप्रेस से मुंबई पहुंचे थे, जो 1 फरवरी को रात 10.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंची थी. चूंकि उनके पास रहने के लिए कोई जगह नहीं थी, इसलिए उन्होंने रात भर स्टेशन पर इंतजार करने का फैसला किया और रात 10.39 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 6 और 7 की ओर चले गए. पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता चला है कि रात करीब 1.49 बजे आरोपी पीड़िता के पास पहुंचा और उसे जबरन गार्ड के डिब्बे में ले गया. जबकि उसका परिजन  प्लेटफॉर्म पर सो रहा था. 

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने मौके का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया. बांद्रा रेलवे पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 64 (1), 115 (2) और 303 (2) के तहत मामला दर्ज किया है. गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम राहुल शेख बताया है, आरोपी फुटपाथ पर रहता है. पुलिस फिलहाल मामले में आगे जांच की जा रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump Tariff Plan: राष्ट्रपति ट्रंप के Tax ऐलान पर China की प्रतिक्रिया संयमित