एजाज खान की तलाश जारी, एक्टर का फोन भी स्विच ऑफ: मुंबई पुलिस

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई की चारकोप पुलिस ने एजाज खान से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन वह संपर्क में नहीं हैं, एजाज खान का फोन भी स्विच ऑफ है. एजाज खान के घर पुलिस पहुंची थी लेकिन, वह अपने घर पर नहीं मिले.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मुंबई:

मुंबई पुलिस ने एक्टर एजाज खान के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एक महिला ने उन पर बलात्कार का आरोप लगाया है. पुलिस ने कहा कि वे एक्टर से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि चारकोप पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज होने के बाद से उनका फोन "स्विच ऑफ" है. 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई की चारकोप पुलिस ने एजाज खान से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन वह संपर्क में नहीं हैं, एजाज खान का फोन भी स्विच ऑफ है. एजाज खान के घर पुलिस पहुंची थी लेकिन, वह अपने घर पर नहीं मिले. बता दें कि एजाज खान पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए एक एक्ट्रेस ने मामला दर्ज करवाया है.

वहीं, सोमवार को ‘अश्लील' शो ‘हाउस अरेस्ट' के प्रसारण को लेकर अभिनेता एजाज खान और उल्लू ऐप के मालिक को समन भेजकर जांच अधिकारी के समक्ष बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है. मुंबई की अंबोली पुलिस ने सोमवार को समन भेजा है. एजाज खान पर शो 'हाउस अरेस्ट' में अश्लील कंटेंट प्रसारित करने का आरोप है, जिसके बाद सोशल मीडिया के साथ आम लोगों में भी आक्रोश देखने को मिला. विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता की शिकायत पर अंबोली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. इस मामले में पुलिस ने उल्लू ऐप के मैनेजर का बयान दर्ज कर लिया है.

Advertisement

इससे पहले 2 मई को एजाज खान को समन जारी हुआ था. उल्लू ऐप ने 'हाउस अरेस्ट' के सारे विवादित एपिसोड अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिए हैं. इस विषय में महाराष्ट्र साइबर सेल के प्रमुख यशस्वी यादव ने जानकारी दी थी। उन्होंने बताया कि निर्देश पर ऐप ने शो को बंद कर दिया है. यदि कोई शिकायत मिलती है तो वह एक्शन लेंगे.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी एजाज खान के साथ ही उल्लू ऐप के सीईओ विभु अग्रवाल को समन भेजकर 9 मई को आयोग के सामने पेश होने के लिए कहा है. बजरंग दल के कार्यकर्ता गौतम रावरिया की शिकायत के आधार पर मुंबई की अंबोली पुलिस ने शो के प्रोड्यूसर राजकुमार पांडे और होस्ट एजाज खान के खिलाफ 2 मई को एफआईआर दर्ज की है.

Advertisement

‘हाउस अरेस्ट' में अश्लील कंटेंट दिखाने को लेकर नाराज महाराष्ट्र भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष चित्रा वाघ के साथ ही राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर ने भी शो पर बैन लगाने की मांग की थी. रूपाली चाकणकर ने महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर शो के प्रसारण पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Rajasthan News: राजस्थान के पाली में एक युवक को अर्धनग्न कर की गई पिटाई, Video Social Media पर Viral