मामूली कहासुनी पर मुंबई लोकल में प्रोफेसर की चाकू से गोदकर हत्या, सीसीटीवी की जांच कर रही है पुलिस

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए. आरोपी के पास पहले से ही चाकू था. उसी चाकू से आलोक सिंह पर हमला किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रोफेसर की चाकू से गोदकर हत्या
NDTV
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मुंबई के मलाड स्टेशन पर एक प्रोफेसर आलोक सिंह की लोकल ट्रेन से उतरते समय चाकू मारकर हत्या कर दी गई है
  • पुलिस ने घटना के बाद मलाड स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर आरोपी की पहचान करने में जुटी है
  • शुरुआती जांच में पता चला कि हत्या मामूली कहासुनी के बाद ट्रेन से उतरते वक्त हुई थी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

मुंबई से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक प्रोफेसर की लोकल ट्रेन में चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. घटना मुंबई के मलाड स्टेशन की बताई जा रही है. पुलिस ने इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस फिलहाल मलाड रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके. 

अभी तक मिली सूचना के अनुसार ये घटना मलाड के प्लेटफॉर्म संख्या 1 की बताई जा रही है. पुलिस ने मृतक की पहचान आलोक सिंह के रूप में की है. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि ये घटना ट्रेन से उतरने के दौरान हुई है. बताया जा रहा है कि आलोक सिंह की कुछ लोगों से ट्रेन से उतरते समय मामूली सी बात पर कहासुनी हो गई थी. आरोपी भी ट्रेन में उनके साथ ही सफर कर रहे थे. ये कहासुनी मलाड स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के दौरान हुई.

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए. पुलिस के अनुसार आरोपी के पास पहले से ही चाकू था. उसी चाकू से आलोक सिंह पर हमला किया गया. आलोक सिंह मुंबई के एक कॉलेज में प्रोफेसर थे. 

Featured Video Of The Day
Greater Noida Barat Fight Viral Video: बैंड-बाजा और बवाल, दुल्हा-दुल्हन के सामने पिटे बाराती!
Topics mentioned in this article