वित्तीय विवाद के चलते संगीत कंपनी के CEO का ‘अपहरण’, पुलिस ने पीछा कर छुड़ाया

आरे थाने के अधिकारी के अनुसार, कुछ अज्ञात व्यक्ति उपनगरीय गोरेगांव में चिंतामणि क्लासिक कॉम्प्लेक्स में स्थित सीईओ के कार्यालय में घुस गए और कथित तौर पर एक राजनीतिक नेता व एक व्यक्ति का नाम लेकर उन्हें अपने साथ ले गए, जिनके साथ उनका वित्तीय विवाद है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

मुंबई में स्थित एक संगीत कंपनी के 36 वर्षीय मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) का बुधवार दोपहर उनके कार्यालय से अज्ञात व्यक्तियों ने कथित तौर पर अपहरण कर लिया, हालांकि पुलिस ने पीछा कर उन्हें मुक्त करा लिया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. आरे थाने के अधिकारी के अनुसार, कुछ अज्ञात व्यक्ति उपनगरीय गोरेगांव में चिंतामणि क्लासिक कॉम्प्लेक्स में स्थित सीईओ के कार्यालय में घुस गए और कथित तौर पर एक राजनीतिक नेता व एक व्यक्ति का नाम लेकर उन्हें अपने साथ ले गए, जिनके साथ उनका वित्तीय विवाद है.

उन्होंने बताया कि ‘‘अपहरणकर्ता'' पीड़ित को लेकर दो कारों में सवार होकर चले गए. कार्यालय के एक कर्मचारी ने तुरंत पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन कर घटना की जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि पुलिस हरकत में आई और वाहनों का पीछा करना शुरू कर दिया. पुलिस वाहनों का पीछा करते हुए मुंबई के उपनगर दहिसर (पूर्व) में उन्हें रोकने में कामयाब रही.

उन्होंने कहा कि सीईओ समेत सभी कार सवारों को बाहर निकाला गया. पूछताछ के दौरान संगीत कंपनी के अधिकारी ने बताया कि उनके और आरोपियों के बीच वित्तीय विवाद चल रहा था. कुछ देर बाद अन्य लोग कारों में सवार होकर वहां से चले गए, जबकि सीईओ को आरे पुलिस थाने लाया गया. एक अन्य अधिकारी ने कहा कि वे मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराए गए विवरण और जानकारी की पुष्टि कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें ---
"महिला-विरोधी पुरुष..." : राहुल गांधी के ख़िलाफ़ स्मृति ईरानी का बड़ा आरोप
"आप INDIA नहीं, क्योंकि आप भ्रष्टाचार का पर्याय हैं..." : स्मृति का विपक्ष पर वार

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Politics: डिप्टी CM पर वार..RK Singh के सवालों पर जवाब देंगे Samrat Choudhary?|Prashant Kishor
Topics mentioned in this article