मुंबई : नाबालिग लड़की से लिफ्ट में वॉचमैन ने की छेड़छाड़, गिरफ्तार

12 साल की बच्ची खेलने के लिए बाहर गई थी और जब वह घर लौट रही थी, तभी लिफ्ट में उसके साथ मौजूद आरोपी ने कथित तौर पर छेड़छाड़ की. आरोपी ने न केवल बच्ची को गलत तरीके से छुआ बल्कि अपने मोबाइल फोन में उसकी तस्वीरें भी खींची. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुंबई के मुलुंड इलाके से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 12 वर्षीय लड़की के साथ उसकी ही इमारत में एक वॉचमैन ने कथित तौर पर छेड़छाड़ की. पीड़िता के परिवार की शिकायत के बाद मुंबई के मुलुंड पुलिस ने आरोपी वॉचमैन विजय शिंदे के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, बच्ची खेलने के लिए बाहर गई थी और जब वह घर लौट रही थी, तभी लिफ्ट में उसके साथ मौजूद आरोपी ने कथित तौर पर छेड़छाड़ की. आरोपी ने न केवल बच्ची को गलत तरीके से छुआ बल्कि अपने मोबाइल फोन में उसकी तस्वीरें भी खींची. इसके बाद आरोपी लड़की को इमारत की 39वीं मंजिल पर ले जाने की भी कोशिश की.

हालांकि, लड़की ने शोर मचा दिया और इस वजह से बिल्डिंग में आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और लिफ्ट के पास पहुंचे और बच्ची को बचाया. इसके बाद बिल्डिंग के लोगों ने वॉचमैन को पकड़ लिया और पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए मौके पर बुलाया.

मुलुंड पुलिस ने आरोपी वॉचमैन के खिलाफ BNS की धारा 74 और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर लिया.

Featured Video Of The Day
PM Modi China Visit: ड्रैगन-हाथी मिले, ट्रंप जल उठे! | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail