मुंबई में बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने दौड़ती भागती 'मायानगरी' की रफ्तार को रोक सा दिया है. भारी बारिश के कारण उपनगरीय रेल सेवाएं ठप हो गई हैं. सड़कों पर जलभराव से लोगों को आने-जाने में घंटों जाम का सामना करना पड़ रहा है. मुंबई में आने वाले कुछ दिन और बारिश होने का अनुमान है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मुंबई और उपनगरीय इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. मुंबई के साथ-साथ महाराष्ट्र के अन्य इलाकों में भी जबरदस्त बारिश हो रही है. राज्य के दूसरे जिलों में भी लगातार हो रही बारिश को देखते हुए सीएम फडणवीस ने अगले 48 घंटों को बेहद अहम बताया है. चलिए आज हम आपको मुंबई से लेकर महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में लगातार हो रही बारिश का जनजीवन पर क्या असर पड़ा है इससे जुड़ी पल-पल की अपडेट देने जा रहे हैं...
Mumbai Rain Live Updates:
वसई विरार नालासोपारा में बाढ़ का प्रकोप
वसई विरार नालासोपारा में बाढ़ का प्रकोप जारी है. कई आवासीय परिसरों में बारिश का पानी जमा है.
सोसाइटी ने पानी निकालने के लिए पंप खरीदे. बिजली और पानी के बिना नागरिकों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. नागरिकों का आरोप है कि संकट के दौरान जनप्रतिनिधियों ने दौरा नहीं किया.
नागरिकों को सब्ज़ियों, दूध और अन्य ज़रूरी चीज़ों के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है
रायगढ़ जिले के पेण तालुका में बाढ़ जैसे हालात
रायगढ़ में दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के साथ ही हेतावने बांध के गेट खुलने से पानी का बहाव बढ़ गया है. इससे गाँव के लोगों के घरों में पानी घुस गया है. हेतावने बाँध से पानी छोड़े जाने के कारण भोगावती नदी का जलस्तर बढ़ गया है और खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है
Mumbai Rain: मराठवाड़ा और नांदेड़ में बड़ी तबाही
मराठवाड़ा रीजन में 5 दिनों में बारिश-बाढ़ के कारण 13 मौतें हुई हैं. नांदेड सबसे ज्यादा 8 मौतें हुई हैं. नांदेड़ में अब हालात सुधर रहे हैं.पिछले पांच दिनों से मराठवाड़ा में बारिश ने कहर बरपाया है.
14 से 19 अगस्त के बीच 13 लोगों की जान जा चुकी है. इसके साथ ही 4 लाख 38 हजार किसान प्रभावित हुए हैं और 3 लाख 58 हजार हेक्टेयर फसलें जलमग्न हो गई हैं.नांदेड़ जिला इस भारी बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है, बाढ़ के कारण नांदेड़ में 8 लोगों की जान गई है.अब तक मराठवाड़ा में औसतन 475 मिमी बारिश दर्ज की गई है. इसमें से 187 मिमी बारिश अगस्त महीने में दर्ज की गई है. बारिश ने इस हिस्से में 588 लोगों की जिंदगी पर संकट खड़ा कर दिया है
नासिक - रामकुंड परिसर में रात से बारिश
मौसम विभाग ने आज नासिक के घाट इलाके में रेड अलर्ट जारी किया है
गंगापुर बांध से सुबह 9 बजे गोदावरी नदी में 1500 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा
प्रशासन ने नदी किनारे बसे गांवों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है
गढ़चिरौली -जिला परिषद प्राथमिक विद्यालय के प्रिंसिपल की बाढ़ में मृत्यु
गढ़चिरौली जिला परिषद प्राथमिक विद्यालय के प्रिंसिपल की बाढ़ में मृत्यु हो गई है. दो दिन पहले बाढ़ के पानी में बहे, शव मिला. भामरागढ़ तालुका के परमिली से 10 किलोमीटर दूर पल्ले स्थित जिला परिषद विद्यालय के प्रधानाचार्य वसंत तलांडी दो दिन पहले जोनावाही स्थित अपने घर जाते समय बाढ़ के पानी में बह गए थे. दो दिन बाद, उनका शव सिपनपल्ली में एक नाले में फंसा हुआ मिला। सूचना मिलते ही भामरागढ़ तहसील कार्यालय के तलाठी और कोतवाल ने ग्रामीणों की मदद से तुरंत शव को बाहर निकाला
पालघर में बाढ़ से बिगड़े हालात
पालघर जिले में बाढ़ की स्थिति और भी बदतर हुई है. भारी बारिश के कारण वसई-विरार, नालासोपारा समेत कई इलाकों में जलभराव दिखा है. रेल सेवाओं में देरी के कारण यातायात बाधित हुआ है. प्रशासन ने आज ज़िले में अवकाश घोषित कर दिया है और नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है
MUmbai Rain: मुंबई में करीब 100 लोकल ट्रेनें रद्द
नालासोपारा – वसई रोड स्टेशन के बीच भारी बारिश और जलभराव के कारण पश्चिम रेलवे की कई ट्रेन प्रभावित हुई हैं. 100 के करीब लोकल ट्रेन रद्द हुई हैं. इसमें मुंबई सेंट्रल की ट्रेनें शामिल हैं. पनवेल, वसई, दीवा, विरार, भरूच, दादर की कई ट्रेनें भी इसमें शामिल हैं.
Mumbai Rain : मुंबई में भारी बारिश का रेड अलर्ट
मुंबई क्षेत्र में भारी जलभराव के कारण मुंबई सेंट्रल डिवीजन की कई लोकल ट्रेन कैंसिल
Mumbai Rain: मुंबई में आज बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग की तरफ से आज मुंबई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मुंबई में आज स्कूल और कॉलेज खुले रहेंगे. मुंबई में लोकल सेवा तीनों लाइन ,वेस्टर्न ,सेंट्रल और हरबार पर सुचारू रूप से चल रही है. मुंबई के पश्चिमी उपनगरों में बेहद हल्की बारिश है अभी तक कही भी जल जमाव की स्थिति नहीं है.अंधेरी सबवे भी पूरी तरीके से खाकी है.
Mumbai Rain LIVE: मोनो रेल से 782 यात्रियों को बचाया गया
मुंबई में भारी बारिश के बीच मंगलवार शाम एलिवेटेड ट्रैक पर बहुत अधिक भीड़ वाली दो मोनोरेल ट्रेन फंस गईं, जिसके 782 यात्रियों को बचा लिया गया. ट्रेन में फंसे कई यात्रियों ने दम घुटने की शिकायत की. जिनमें से कुछ लोग बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण एयर कंडीशनर (एसी) बंद होने से बेहोश हो गए. लोकल ट्रेन सेवाएं बाधित होने की वजह से यात्रियों के पास कोई अन्य विकल्प नहीं बचा था और वह मोनोरेल में सवार हो गए. अचानक भीड़ को संभालने में सक्षम नहीं हो पाने के कारण ट्रेन में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई.मैसूर कॉलोनी और भक्ति पार्क के बीच एक मोनोरेल ट्रेन में फंसे 582 यात्रियों को बचाया गया. एक अन्य मोनोरेल ट्रेन से 200 से यात्रियों को निकाला गया.
पश्चिमी उपनगरों में फिलहाल रुकी बारिश
मुंबई के पश्चिमी नगरों में फिलहाल के लिए बारिश रुक गई है. सुबह से ही मुंबई की सेंट्रल, वेस्टर्न और हार्बर लोकल ट्रेन लाइन सामान्य रूप से काम कर रही हैं.
भारी बारिश के कारण रेलवे सेवाएं ठप
भारी बारिश के कारण सीएसएमटी और ठाणे के बीच मध्य रेलवे की मुख्य लाइन पर सेवाएं आठ घंटे तक स्थगित रहीं. हार्बर लाइन पर सीएसएमटी और मानखुर्द के बीच सेवाएं अब भी बंद हैं. पटरियों पर आठ इंच तक जलभराव दर्ज किया गया. भारी बारिश और नालासोपारा से वसई रोड स्टेशन के बीच जलजमाव के कारण करीब 100 लोकल ट्रेनों को रद्द किया गया है. साथ ही कई ट्रेनों का मार्ग बदलकर चलाया जा रहा है.
मुंबई में बारिश का कहर
मुंबई में पिछले दो दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. भारी बारिश के कारण उपनगरीय रेल सेवाएं ठप हो गईं, सड़कों पर जलभराव हो गया और मोनोरेल ट्रेनों में सैकड़ों यात्री फंस गए.