मुंबई : बाथरूम की छत गिरने से युवक की मौत

शहर के कांदीवली पूर्व अशोक नगर बाल डोंगरी में गुरुवार को बाथरूम की छत गिरने से युवक की मौत हो गई. हादसा रात 9.33 बजे हुआ. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मृतक की पहचान 35 साल के किशन दुल्ला के रूप में हुई है.  (फाइल फोटो)
मुंबई:

मुंबई में बीते कुछ दिनों से बारिश हो रही है. बारिश के कारण कई जगह से हादसों की खबरें आ रही हैं. इसी क्रम में शहर के कांदीवली पूर्व अशोक नगर बाल डोंगरी में गुरुवार को बाथरूम की छत गिरने से युवक की मौत हो गई. हादसा रात 9.33 बजे हुआ. 

घटना के बाद आननफानन शख्स को शताब्दी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां एडमिट करने से पहले ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान 35 साल के किशन दुल्ला के रूप में हुई है. 

बता दें कि बीते दिनों शहर में पेड़ गिरने की अलग-अलग घटनाओं में 3 लोगों की मौत हो गई थी. पहली घटना मुंबई के भायखला इलाके की है जहां पेड़ गिरने से एक की मौत और एक जख्मी हुआ था. इसके पहले बुधवार को दिन में दो अलग -अलग हादसों में पेड़ गिरने से दो की मौत हुई थी.

यह भी पढ़ें -
-- कैबिनेट में फेरबदल को लेकर LG-केजरीवाल में तनातनी, आतिशी को मिल सकता है अतिरिक्त प्रभार
-- शरद पवार ने UCC पर मांगा स्पष्टीकरण, संसद और विधासभा में महिला आरक्षण लागू करने पर दिया जोर

Featured Video Of The Day
Malegaon Blast 2008 Case: Pragya Singh Thakur , Colonel Purohit समेत 7 बरी, असली गुनहगार कौन?
Topics mentioned in this article