मुंबई: तेज रफ्तार कार में स्टंट करने का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

चलती कार में सवार 4 से 5 अन्य युवक गाड़ी से लटककर खतरनाक स्टंट करते हुए दिखाई दिए. वायरल वीडियो के बाद आरसीएफ पुलिस ने एक्शन लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कार स्टंट

Mumbai Car Stunts Video Viral: मुंबई के चेंबूर इलाके में चलती कार में स्टंट करने और लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. यह घटना तब सामने आई जब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस हरकत का वीडियो वायरल हुआ. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने एक्टिव मोड में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

टैक्सी चलाते हैं आरोपी

यह घटना 13 मई (मंगलवार) को रात करीब 8:05 बजे चेंबूर के शिवाजी नगर में ईस्टर्न फ्रीवे पर हजरत सैय्यद अब्दुल कादिर दरगाह के पास हुई. आरसीएफ पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के अनुसार, आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 281, 125 और 3(5) और मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 के तहत मामला दर्ज किया गया है. शिकायत पुलिस कांस्टेबल नवनाथ दत्तू वायखंडे (34 वर्ष) ने दर्ज कराई है. आरोपियों की पहचान टैक्सी चालक अदनान मोहम्मद ईसा खान (20), टैक्सी चालक मुकीम बशीर खान (22) और जुनैद अवदाली खान (20) के रूप में हुई है. तीनों गोवंडी के निवासी हैं और टैक्सी चालक के रूप में काम करते हैं.

चलती कार में लटककर करते थे स्टंट

पुलिस की शिकायत के अनुसार वाहन (MH 03 EG 8007) का चालक ईस्टर्न फ्रीवे पर खतरनाक तरीके से तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चलाता हुआ दिखाई दिया, जिससे न केवल उसकी बल्कि दूसरों की जान भी खतरे में पड़ गई. गाड़ी चलाते समय, कार में सवार 4 से 5 अन्य युवक चलती गाड़ी से लटककर खतरनाक स्टंट करते हुए दिखाई दिए. वायरल वीडियो के बाद, आरसीएफ पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया और आगे की जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया है और यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं कि भविष्य में इस तरह के जानलेवा स्टंट दोबारा न हों.

ये भी पढ़ें- इश्क की गली विच नो एंट्री...कार की छत पर चढ़कर दूल्हे ने लहराई तलवार, बोनट पर नागिन सी बलखाई दुल्हन

Featured Video Of The Day
PM Modi Putin Meet: महाशक्तियों का मंच...Trump नीति पर पंच! | SCO Summit | PM Modi China Visit