मुंबई: दोस्त ने नाबालिग को जहर वाली सोफ्ट ड्रिंक देकर मौत के घाट उतारा, मामले की जांच में जुटी पुलिस

मुंबई पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 29 जून 2025 को मृतक हर दिन की तरह घर से बाहर टहलने के लिए गया था. काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू हुई. 30 जून को शिकायतकर्ता को रोशन नामक शख्स ने बताया कि उनका बेटा आरोपी के घर पर है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • गोवंडी इलाके में एक नाबालिग की हत्या का मामला सामने आया
  • आरोपी ने दोस्त को कोल्ड ड्रिंक में जहर देकर मारा
  • पिता की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया
  • पुलिस फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

महाराष्ट्र के मुंबई के गोवंडी इलाके में हत्या की चौकाने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक दोस्त ने अपने दूसरे नाबालिग दोस्त को कोल्ड्रिक में जहर देकर मार दिया क्योंकि उसने उससे मिलना और बात करना बंद कर दिया था. इस मामले में मृतक नाबालिग के पिता की शिकायत पर शिवाजीनगर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस को फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है, क्योंकि इससे पता चलेगा कि कोल्ड ड्रिंक में जहर था या नहीं. 

मुंबई पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 29 जून 2025 को मृतक हर दिन की तरह घर से बाहर टहलने के लिए गया था. काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू हुई. 30 जून को शिकायतकर्ता को रोशन नामक शख्स ने बताया कि उनका बेटा आरोपी के घर पर है. इस जानकारी के बाद नाबालिग के पिता फौरन आरोपी लड़के के घर पहुंचे, जहां नाबालिक पीड़ित सो रहा था और आरोपी उसके बगल में बैठा था.

नाबालिक के पिता ने अपने बेटे को जगाने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं उठा तो डॉक्टर को बुलाया गया. डॉक्टर द्वारा जांच करने पर पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है, लेकिन मौत संदिग्ध है. इसके बाद जांच की गई तो पता चला कि आरोपी ने नाबालिग को कोल्ड ड्रिंक में जहर डालकर उसे पीने के लिए दी थी, जिसके चलते उसे उल्टियां हुई और बाद में मौत.

इसके बाद मृतक के पिता आरोपी के खिलाफ पुलिस में हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी 4-5 महीने पहले बिना बताए नाबालिग को नागपुर लेकर गया था. नागपुर से लौटने के बाद नाबालिग के माता-पिता ने उससे आरोपी के साथ जाने से मना कर दिया था. 

इसके बाद से नाबालिग ने आरोपी से मिलना जुलना और बात करना लगभग बंद कर दिया था, जिससे गुस्से में आकर आरोपी ने कोल्ड ड्रिंक में जहर देकर उसकी हत्या कर दी. इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bihar Elections 2025: प्रचार का आखिरी दिन! अमित शाह को मखाना माला, Yogi पर फूल
Topics mentioned in this article