मुंबई : नवी मुंबई के कोपरखैरने इलाके में चार मंजिला इमारत गिरी, कोई हताहत नहीं

इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. घटना की सूचना मिलते ही फायर अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव का कार्य शुरू कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
इस हादसे में किसी की जान नहीं गई.
मुंबई:

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के नवी मुंबई इलाके के कोपरखैरने क्षेत्र के बोनकोड़े गांव में शनिवार की रात करीब साढ़े 10 बजे एक चार मंजिला इमारत ढह गई. ढहने से पहले इमारत हिलने लगी थी, इसलिए वहां रहनेवाले 40 में से 32 लोग बाहर आ गए जबकि बाकी 8 लोग निकल ही रहे थे कि तभी इमारत ढह गई. हालांकि, उन्हें भी वहां से तुरंत निकाल लिया गया.

इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. घटना की सूचना मिलते ही फायर अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव का कार्य शुरू कर दिया. फायर अधिकारी पुरुषोत्तम जाधव ने बताया कि हमारी टीम बचाव कार्य में जुटी है और वह इस बात की जांच कर रही है कि कहीं कोई इसमें फंसा तो नहीं है.

Featured Video Of The Day
India-Pakistan के बीच Shimla समझौता रद्द होने के मायने क्या होंगे? | Pahalgam Attack | Xplainer