Online Gaming ने बनाया लुटेरा... हाईस्पीड बाइक से लूटी महिला की चेन, दंग कर ये देगी कहानी

मुंबई के माटुंगा इलाके में 74 वर्षीय महिला से चेन स्नैचिंग के सनसनीखेज मामले सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटी गई सोने की चेन बरामद कर ली है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

मुंबई पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मुंबई के माटुंगा इलाके में 74 वर्षीय महिला से तेज रफ्तार बाइक सवार युवकों ने सोने की चेन झपटी.
  • दो आरोपियों मोहित शेट्टी और रोहित गौड़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लूटी गई चेन और बाइक जब्त की.
  • मुख्य आरोपी मोहित ने ऑनलाइन जुए में भारी पैसा हारने के बाद कर्ज से बचने के लिए चोरी की योजना बनाई.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

मुंबई के माटुंगा इलाके में 74 वर्षीय महिला से चेन स्नैचिंग के सनसनीखेज मामले सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटी गई सोने की चेन और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त कर ली है. यह घटना 19 जुलाई 2025 की रात 8:40 बजे की है. उस समय बुजुर्ग महिला विजया हरिया जैन मंदिर से दर्शन करके अपने घर लौट रही थीं. तभी अचानक विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आई बाइक पर सवार दो युवकों ने उनकी 9.80 ग्राम की सोने की चेन झपटी और फरार हो गए. 

बचपन के दोस्‍त के साथ अपराध 

मामले की गंभीरता को देखते हुए माटुंगा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आईपीसी की धारा 309(4), 3(5) 2023 के तहत केस दर्ज किया और जांच शुरू की. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मुख्य आरोपी 22 साल के मोहित शेट्टी ने पूछताछ में बताया कि वह ऑनलाइन जुए में भारी पैसा हार गया था. इसके बाद उसने लूटपाट का रास्ता अपनाया. उसका साथी 19 साल का रोहित गौड़ उसका बचपन का दोस्त है.  दोनों ने साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. 

मंदिर से लौट रही थीं महिला 

मोहित ने एवियेटर नामक गेम में जुवा खेला तहा जहां वो 85000 रुपये हार गया था. मोहित ने इस गेम को खेलने के लिए कई परिचित लोगो से पैसे लिए थे जो अपना पैसा वापस मांग रहे थे. बताया जा रहा है कि मोहित की उम्र 22 साल है और उसे ऑनलाइन गेम खेलने के लिए लोगों से पैसे उधार लिए लेकिन खेल में सारा पैसा हार गया.

Advertisement
बड़े कर्ज में डूबे युवक पर जब उधारी देने वालों का दबाव बढ़ा तो उसने अपराध की राह पकड़ ली. कर्ज से पीछा छुड़ाने के लिए उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर 74 वर्षीय महिला से चैन स्नैचिंग कर डाली. 

तेज बाइक से दिया लूट को अंजाम 

माटुंगा पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक पुलिस राजेन्द्र पवार ने कहा कि, 19 जुलाई को शाम करीब 8 बजे 74 वर्षीय महिला जैन मंदिर से पूजा करके अपने घर लौट रही थीं. उसी दौरान शिशुवन स्कूल के पास तेज रफ्तार से एक KTM बाइक आई. इस पर दो युवक सवार थे बाइक चला रहे थे.

Advertisement

मोहित के पीछे बैठा था उसका दोस्त रोहित गौड़. पवार ने आगे कहा कि, रोहित ने चलते-चलते महिला के गले से एक तोले की सोने की चेन झपटी और तेजी से फरार हो गया. इस वारदात में रोहित का नाखून महिला के गले पर लग गया, जिससे वह घायल हो गईं. 

Advertisement

इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई. मौके के आसपास लगे CCTV फुटेज की जांच और तकनीकी विश्लेषण के जरिए पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान की और कुछ ही घंटों में कुर्ला इलाके से उन्हें गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisement