3 days ago

मुंबई में आज गणेश चतुर्दशी के इस खास मौके पर गणपति का विसर्जन शुरू हो गया है. अलग-अलग जगहों पर अभी से ही विसर्जन के लिए बप्पा को लेकर भक्त विसर्जन के लिए पहुंच रहे हैं.  इसके लिए सभी तरह की तैयारियों को आखिरी रूप दिया जा चुका है. विसर्जन के दौरान भक्तों को किसी तरह की दिक्कत ना हो इसके लिए तमाम तरह की व्यवस्थाएं की गई हैं. पूरे शहर में 400 पेट्रोलिंग वाहन तैनात किए गए हैं. साथ ही चाक चौबंद सुरक्षा के लिए 18 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. साथ ही 50 ड्रोन और 10 हजार सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. 

SRPF की 14 कंपनियां, CAPF की 4 कंपनियां इस दौरान तैनात रहेंगी.  खतरे से निपटने के लिए बम निरोधक दस्ते भी तैनात किए गए हैं. 24×7 कंट्रोल रूम मॉनिटरिंग होगी और शहरभर में 400 पेट्रोलिंग वाहन गश्त पर होंगे. 

जॉइंट कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर सत्यनारायण चौधरी ने कहा, विसर्जन का दिन बेहद चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन इस बार मुंबई पुलिस ने हर स्तर पर बड़ी तैयारी की है. भक्तों की सुरक्षा, कानून-व्यवस्था और ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए जो प्लान बनाया गया है, उससे उम्मीद है कि गणपति विसर्जन शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न होगा. चौधरी ने यह भी कहा कि गणेशोत्सव के दौरान अब तक पुलिस ने अच्छा काम किया है और विसर्जन के दिन भी वही प्रतिबद्धता जारी रहेगी. 

Ganpati Visarjan Live:

Sep 06, 2025 13:07 (IST)

हैदराबाद में सड़क पर चले 69 फीट के गणपति

गणपति विसर्जन के मौके पर हैदराबाद में भी भक्त बप्पा की विदाई के दौरान बेहद भावुक दिखे. यहां 69 फीट के गणपति को जब विसर्जित करने के लिए निकाला गया तो उस दौरान सड़क पर भक्तों को सैलाब मौजूद था. 

Sep 06, 2025 13:00 (IST)

विसर्जन से पहले बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचे भक्त

मुंबई में आज सड़के बप्पा के भक्तों से पटी पड़ी हैं. हर तरफ बप्पा के विसर्जन की धूम है. भक्त नम आंखों से बप्पा को विदाई दे रहे हैं. इस खास मौके पर सुरक्षा व्यवस्था भी चाकचौबंद की गई है. 

Sep 06, 2025 12:59 (IST)

बप्पा की विदाई के लिए सड़कों पर उमड़ा भक्तों का सैलाब

मुंबई में बप्पा की विदाई के सड़कों पर जनसैलाब उमड़ा पड़ा है. हर कोई भावुक आंखों से बप्पा को विदाई दे रहा है. भक्त इस उम्मीद के साथ बप्पा को विसर्जित कर रहे हैं कि वह अगले बरस जल्दी आएंगे. 

Sep 06, 2025 11:39 (IST)

बप्पा को विदाई! घरेलू प्रतिमाओं का विसर्जन

घरेलू गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन भी शुरू,धुले में नगर निगम द्वारा 11 स्थानों पर विसर्जन की व्यवस्था.पूरे धुले जिले में आज 400 से अधिक सार्वजनिक गणेश मंडलों की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा. 

Sep 06, 2025 11:01 (IST)

बप्पा की विदाई में झूम रहे हैं भक्त

लालबाग में बप्पा की विदाई के लिए विसर्जन यात्रा निकाली जा रही है. इस यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हैं. 

Sep 06, 2025 10:58 (IST)

लालबाग में बप्पा के विसर्जन के लिए निकल रही है यात्रा

मुंबई के लालबाग में बप्पा के विसर्जन के लिए उनकी शोभा यात्रा निकाली जा रही है. इस यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद हैं. ढोल नगाड़ों के बीच बप्पा को विदाई देने की तैयारी है. 

Advertisement
Sep 06, 2025 06:50 (IST)

Ganpati Visarjan Live: गणेश विसर्जन में इन बातों का रखें ख्याल

गणपति का विसर्जन हमेशा शुभ मुहूर्त में ही करें. गणपति की प्रतिमा जल में फेंके नहीं बल्कि आदर के साथ सुरक्षित तरीके से प्रवाहित करें.गणपति को जल स्रोत में विसर्जित करते समय भूलकर भी गहरे पानी में न जाएं.गणेश विसर्जन के दौरान उन्हें चढ़ाई गई पूजन सामग्री जैसे फूल, नारियल आदि सभी जल स्रोत में प्रवाहित कर दें.गणेश विसर्जन के दिन काले रंग के वस्त्र न धारण करें और न ही किसी पर क्रोध करें.गणपति की प्रतिमा और पूजन सामग्री को किसी ऐसी जगह विसर्जित न करें जिससे उनका अनादर हो.

Sep 06, 2025 06:48 (IST)

Ganpati Visarjan Live: गणेश विसर्जन से पहले कैसे करें पूजा

हिंदू मान्यता के अनुसार अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति को विसर्जित करने से पहले बप्पा की पूजा पूरे विधि-विधान से करनी चाहिए. इस दिन गणपति को लाल रंग के पुष्प, सिंदूर, नारियल, मोदक, मोतीचूर के लड्डू और गन्ना आदि विशेष रूप से अर्पित् करना चाहिए. मान्यता है कि गणेश विसर्जन के दिन गणपति की प्रिय भोग को चढ़ाने और उसे प्रसाद स्वरूप बांटने और स्वयं ग्रहण करने पर उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है.

Featured Video Of The Day
Nepal Protest BREAKING: राष्ट्रपति के निजी आवास में घुसे प्रदर्शनकारी, Oli के इस्तीफे पर अड़े Gen-Z