ड्रग सिंडिकेट फिर बेनकाब ,बेटे के बाद डोला सलीम का भांजा भी गिरफ्तार, खुद सलीम अब भी फरार

अवैध कारोबार में डोला सलीम का बेटा ताहिर डोला और भांजा मुस्तफा कुब्बावाला भी उसकी मदद करते थे. इसी कारण मुंबई पुलिस ने दोनों को इस मामले में आरोपी बनाया और अब दोनों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई:

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी सहयोगी डोला सलीम पर मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच लगातार शिकंजा कस रही है. ताजा कार्रवाई में पुलिस ने डोला सलीम के भांजे मुस्तफा कुब्बावाला को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से गिरफ्तार कर भारत लाया है. इससे पहले जून में डोला सलीम के बेटे ताहिर डोला को भी गिरफ्तार किया गया था. दोनों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस पिछले साल ही जारी किया गया था.

पिछले साल खुफिया जानकारी के आधार पर महाराष्ट्र के सांगली जिले में ड्रग्स बनाने वाली एक फैक्ट्री पर छापेमारी की गई थी. इस फैक्ट्री से पुलिस ने 122.5 किलोग्राम एमडी ड्रग्स जब्त किया था, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब ₹245 करोड़ बताई गई.

दिखावे के लिए वह रियल एस्टेट का काम
इस कार्रवाई के दौरान जांच में पता चला कि इस ड्रग सिंडिकेट से अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का बेहद खास आदमी डोला सलीम जुड़ा हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक, सलीम दुबई और तुर्की के बीच आवाजाही करता है और वहीं से ड्रग्स का कारोबार नियंत्रित करता है. दिखावे के लिए वह रियल एस्टेट का काम करता है. लेकिन असल में वह दाऊद के लिए ड्रग तस्करी का बड़ा खेल चलाता है.

Advertisement

सूत्रों का कहना है कि इस अवैध कारोबार में डोला सलीम का बेटा ताहिर डोला और भांजा मुस्तफा कुब्बावाला भी उसकी मदद करते थे. इसी कारण मुंबई पुलिस ने दोनों को इस मामले में आरोपी बनाया और अब दोनों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस का कहना है कि डोला सलीम दाऊद के उस विश्वसनीय सर्कल का हिस्सा है जो भारत में ड्रग्स तस्करी का नेटवर्क संभालता है.

Advertisement

यह पहली बार नहीं है, जब डोला सलीम का नाम ड्रग्स केस में सामने आया है. इससे पहले, मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी नारकोटिक्स सेल ने सांताक्रुज में 100 किलोग्राम फेंटानिल ड्रग्स जब्त की थी, जिसकी कीमत ₹1000 करोड़ से ज्यादा थी.

Advertisement

मुंबई पुलिस की गिरफ्त में अब तक इस ड्रग सिंडिकेट से जुड़े 13 आरोपी आ चुके हैं, जिनमें 12 पुरुष और 1 महिला शामिल हैं. लेकिन डोला सलीम अब भी फरार है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND vs ENG 3rd Test Day 2: बुमराह की धारदार गेंदबाजी, रूट का शतक, इंग्लैंड 387 पर ऑलआउट | Cricket