5वें फ्लोर से छोटी बच्ची पर गिरा कुत्ता, अस्पताल में हुई मौत; हादसा CCTV में कैद

मंगलवार दोपहर को 3 साल की बच्ची अपनी मां के साथ बाजार में जा रही थी, तभी 5वें फ्लोर से गोल्डन रिट्राइवर नस्ल का कुत्ता छोटी बच्ची के ऊपर गिर जाता है. गिरने के दौरान बच्ची की हालत खराब हो जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई:

मुंबई से 30 किमी दूर अमृतनगर क्षेत्र में एक 3 साल की बच्ची की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, बच्ची अपनी मां के साथ बाजार जा रही थी, तभी अचानक से 5वें फ्लोर से कुत्ता आकर उसके ऊपर गिर जाता है, जिससे बच्ची की हालत खराब हो गई. इलाज के लिए बच्ची को अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, इलाज के दौरान ही बच्ची की मौत अस्पताल में हई गई. इस घटना से लोग आहत हैं. पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है.

पूरा मामला समझिए

मंगलवार दोपहर को 3 साल की बच्ची अपनी मां के साथ बाजार में जा रही थी, तभी 5वें फ्लोर से गोल्डन रिट्राइवर नस्ल का कुत्ता छोटी बच्ची के ऊपर गिर जाता है. गिरने के दौरान बच्ची की हालत खराब हो जाती है. बच्ची की मां उसे अस्पताल में ले जाती है, हालांकि, इलाज के दौरान ही बच्ची दम तोड़ देती है.

देखें वीडियो

फुटेज से पता चला कि कुत्ते को भी चोटें आईं, लेकिन कुछ सेकंड बाद वह अपने आप खड़ा हो गया. फिर कुत्ते को बचाया गया और एक पशु अस्पताल ले जाया गया.

पुलिस कर रही जांच

इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. साथ ही साथ सीसीटीवी कैमरे से जानकारी जुटा रही है. पुलिस ने बताया कि आखिर 5वीं मंजिल से कुत्ता कैसे गिरा. क्या उसे फेंका गया वो स्वयं गिरा है, ये जांच का विषय है.

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti ने Putin India Visit से पहले बताया, 'भारतीय धरती पर रहेगी रुसी सेना'! | Mic On Hai