IPS देवेन भारती मुंबई के नए पुलिस कमिश्नर बन गए हैं. देवेन भारती 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. देवेन भारती को पिछले साल मुंबई का स्पेशल पुलिस कमिश्नर भी नियुक्त किया गया था. मुंबई पुलिस के कमिश्नर बनाए जाने से पहले देवेन भारती मुंबई के संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून और व्यवस्था) के पद पर सबसे लंबे समय तक रहने वाले अधिकारी भी थे.
मौजूदा सरकार के खास माने जाते हैं देवेन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईपीएस अधिकारी देवेन भारती को मौजूदा देवेंद्र फडणवीस सरकार के बेहद खास माना जाता है. इससे पहले 2014 से 2019 के बीच फडणवीस सरकार के कार्यकाल के दौरान देवेन कई अहम पदों पर तैनात रहे थे. वह गढ़चिरौली में एसपी के रूप में भी तैनात थे और बाद में उन्होंने अमरावती और अकोला सहित महाराष्ट्र के कई जिलो में बतौर एसपी अपनी सवाएं दी.
उन्होंने 1998 से 2003 के बीच उन्हें खुफिया विभाग में भी अपनी सेवाएं दीं. भारती ने अपने 29 साल के करियर में मुंबई शहर को अपनी अधिकांश सेवाएं दी हैं. 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान, उन्हें कुछ महीनों के लिए संयुक्त आयुक्त आर्थिक अपराध शाखा में ट्रांसफर कर दिया गया और बाद मे उन्हें महाराष्ट्र पुलिस के एटीएस प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया.