मुंबई के एक होटल में व्यापारी का शव मिला है. मामले की जांच कर रही पुलिस ने आरोपी महिला को सूरत से गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी महिला ने होटल में प्रेमी की हत्या की और फिर आत्महत्या का फर्जी संदेश भी भेजा और हत्या को आत्महत्या बताकर पुलस को गुमराह करने की भी कोशिश की. पुलिस ने महज 30 घंटों के अंदर इस मर्डर केस की गुथी को सुलझा लिया और सूरत से महिला को गिरफ्तार कर लिया.
इमामुद्दिन घेसाजी मन्सूरी पेशे से इंटीरियर डेकोरेटर था,जो मलाड के एक होटल के कमरे में मृत पाया गया. आरोपी की पहचान बरकत राठौड़ के रूप में हुई है, जिसने हत्या को आत्महत्या बताकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की थी.
दिंडोशी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी महिला अपने प्रेमी की हत्या करने के लिए फ्लाइट से जयपुर से मुंबई आई थी. वह प्रेमी को पहले मुंबई मालाड के शालीमार होटल लेकर गई और उसके बाद होटल में प्रेमी को नशे की दवा देकर पहले उसे बेहोश किया फिर नायलांन की रस्सी से प्रेमी की गला दबाकर हत्या कर दी. लोगों को गुमराह करने के लिए आरोपी महिला ने मृतक के मोबाइल से उसके परिवार की फर्जी आत्महत्या संदेश भेजा और फरार हो गई.
आरोपी महिला ने मृतक के फोन से परिवार के व्हाट्सएप ग्रुप में एक संदेश भेजा,जिसमें दावा किया गया कि वह मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या कर रहा है. संदेश मिलते ही घबराए इमामुद्दीन के 23 वर्षीय बेटे ने पुलिस को जानकारी दिया और अपने पिता का पता लगाने में मदद मांगी. पुलिस ने तुरंत ही पीड़ित के स्थान को मलाड के होटल तक ट्रैक किया. पुलिस ने दिंडोशी पुलिस को संपर्क किया और दिंडोशी पुलिस होटल में पहुंची, जहां उन्हें वह बेहोशी की हालत में मिला. उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने चेक करते ही उसे मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पुलिस को शुरुआत में लगा कि यह आत्महत्या है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने लोगों को चौका दिया. पोस्टमार्टम में इमामुद्दीन की गर्दन पर चोट के निशान और खरोंच से पता चला कि गला घोंटकर हत्या की गई है,जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया और जांच में जुट गई. मुंबई की दिंडोशी पुलिस को जैसे ही शालीमार होटल में मृत पड़े इमामुद्दिन घेसाजी मन्सूरी (47) की डेड बॉडी की जानकारी मिली पुलिस ने होटल के CCTV खंगाला और जांच पड़ताल में जुट गई.
दिंडोशी पुलिस ने महिला के खिलाफ BNS की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज कर, दो टीम बनाई और महिला की तलाश में जुट गई. सीसीटीवी की मदद से महिला का पीछा किया और सूरत से उसे गिरफ्तार कर लिया गया. महिला को कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने आरोपी महिला को पुलिस कस्टडी में भेज दिया.
आरोपी महिला की पहचान बरकत राठौड़ के रूप में हुई है जो जयपुर से मुंबई आई थी और हत्या की योजना के तहत इस अपराध को अंजाम दिया. प्रेमी की हत्या कर आरोपी महिला बरकत शफी मोहम्मद राठोड (उम्र 44) गुजरात के सूरत रेलवे स्टेशन से हुई गिरफ्तार. पुलिस के अनुसार आरोपी महिला बरकत राठौड़ और व्यापारी इमामुद्दिन घेसाजी मन्सूरी का काफ़ी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. पिछले वर्ष दोनों अवैध संबंध बनाते एकसाथ पकड़े गए थे जिसके बाद बरकत राठौड़ के पति ने उसे छोड़ दिया था.
मृतक इमामुद्दीन और जयपुर निवासी बरकत जो उसके साले की पत्नी है के बीच अवैध संबंध थे. उनके संबंध के कारण परिवार में काफी तनाव पैदा हो गया था. सामाजिक विरोध के कारण बरकत के पति ने उससे संबंध तोड़ लिए था और हत्या का कारण यही सब था.