मुंबई में बारिश से बुरा हाल, सड़कें बनी तालाब, लोकल भी थमी, देखें वीडियो

कोलाबा फायर स्टेशन में 77 मिमी, ग्रांट रोड आई हॉस्पिटल में 67 मिमी, मेमनवाड़ा फायर स्टेशन में 65 मिमी, मालाबार हिल में 63 मिमी और डी वार्ड में 61 मिमी बारिश मापी गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

 मुंबई में सोमवार सुबह से ही बारिश का कहर जारी है. सुबह 9 बजे से 10 बजे के बीच केवल एक घंटे में सबसे अधिक बारिश नरीमन पॉइंट फायर स्टेशन में दर्ज की गई, जहां 104 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई. इसके अलावा, ए वार्ड ऑफिस में 86 मिमी, कोलाबा पंपिंग स्टेशन में 83 मिमी, और मुंसिपल हेड ऑफिस में 80 मिमी बारिश दर्ज की गई.

कोलाबा फायर स्टेशन में 77 मिमी, ग्रांट रोड आई हॉस्पिटल में 67 मिमी, मेमनवाड़ा फायर स्टेशन में 65 मिमी, मालाबार हिल में 63 मिमी और डी वार्ड में 61 मिमी बारिश मापी गई. इसी बीच मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर तेज बारिश होते हुए नजर आई.

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस

ये जेजे फ्लाइओवर के हालात हैं... दस्टर्न सबर्ब्स की बात करें तो वहां तुलनात्मक रूप से कम बारिश हुई है. मानखुर्द फायर स्टेशन और एमपीएस स्कूल मानखुर्द में केवल 16 मिमी, नूतन विद्यालय मंडल में 14 मिमी और कलेक्टर कॉलोनी में 13 मिमी बारिश दर्ज की गई.

जेजे फ्लाईओवर

जेजे फ्लाईओवर

वेस्टर्न सबर्ब्स में बांद्रा सुपारी टैंक, गजदरबंध पंपिंग स्टेशन और खार दांडा में 29 मिमी, जबकि स्वच्छता विभाग वर्कशॉप, एचई वार्ड ऑफिस और विले पार्ले फायर स्टेशन में 22 मिमी वर्षा हुई है.

Advertisement

मुंबई मंत्रालय

मुंबई मंत्रालय की इमारत में भी सभी जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है. सीसीटीवी के जरिए जलभराव की स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है. 

Advertisement

जलभराव के मुख्य स्थानों में शक्कर पंचायत, सायन सर्कल, दादर टीटी, हिंदमाता, जेजे मडावी पोस्ट ऑफिस, कुर्णे चौक, बिंदुमाधव जंक्शन (वर्ली) और माचरजी जोशी मार्ग (फाइव गार्डन) शामिल हैं.

संपदा स्टेशन, वाशी हाईवे

Advertisement

तेज़ हवाओं और बारिश की वजह से पेड़ और डालियां गिरने की घटनाएं भी सामने आई हैं. सिटी में 4 स्थानों पर और वेस्टर्न सबर्ब्स में 5 जगहों पर पेड़ों के गिरने की सूचना बीएमसी को मिली है.

एपीएमसी सब्जी बाजार, नवी मुंबई

Advertisement

वर्ली मेट्रो स्टेशन

घाटकोपर

अंधेरी

बीएमसी का कहना है कि रेलवे सेवाएं अभी तक सामान्य बनी हुई हैं. लोकल ट्रेनें फिलहाल अपने निर्धारित समय के अनुसार चल रही हैं और कोई रुकावट दर्ज नहीं की गई है.

Featured Video Of The Day
New Mexico Floods: ख़तरनाक सैलाब…न्यू मैक्सिको में हाहाकार, हुई भारी तबाही | News Headquarter