भद्दे कमेंट पर विवाद : समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया के बाद अब इन पर भी हो सकती है कार्रवाई, FIR दर्ज

भद्दे कमेंट्स पर हुए विवाद पर आज अपूर्वा मखीजा भी अपने वकील के साथ बयान दर्ज करने के लिए पहुंची थीं. वहीं समय रैना की वकील भी मामले को लेकर पहुंची थीं और उन्होंने बताया कि समय रैना फिलहाल विदेश में हैं और 17 मार्च को वापस आएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मुंबई:

इंडियाज गॉट लैटेंट मामले के बाद अब महाराष्ट्र साइबर सेल ने सिंद्धात चतुर्वेदी, उर्फी जावेद, राखी सावंत, दीपक कलाल, रफ्तार और तन्मय भट्ट को भी समन जारी किया है. सभी को बुधवार को ही पूछताछ के लिए बुलाया गया है. वहीं मामले को लेकर समय रैना की वकील गुंजन मंगला भी महाराष्ट्र साइबर सेल पहुंची हैं. रैन की वकील ने पुलिस को बताया है कि समय रैना फिलहाल विदेश में हैं और वह 17 मार्च को वापस लौटेंगे. रैना ने अपने वकील के माध्यम से महाराष्ट्र सायबर से जांच अधिकारी के सामने आने के लिए समय मांगा है. रैना के वकील ने साइबर सेल के सामने रैना का ट्रैवल टिकेट और शो शेड्यूल सबमिट किया है.

यहां आपको बता दें कि इनमें से अधिकतर सेलेब्स को केवल पूछताछ के लिए ही बुलाया गया है और पूछताछ के लिए समन किया गया है. दरअसल, इंडियाज गॉट लैटेंट के नए एपिसोड में रणवीर इलाहाबादिया द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयान के कारण यह विवाद उत्पन्न हुआ है. रणवीर इलाहाबादिया के अभद्र बयान के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा था और लोगों ने इनके खिलाफ कार्रवाई की जाने की मांग की थी. इसके बाद यूट्यूब ने भी इंडियाज गॉट लैटेंट के उस वीडियो को प्लैटफॉर्म से हटा दिया था. 

इसी बीच बुधवार को अपूर्वा मखीजा मुंबई के खार पुलिस स्टेशन पहुंची थी. इस दौरान उनका वकील भी उनके साथ दिखाई दिए. पुलिस ने अपूर्वा को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया था. राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और अन्य द्वारा कॉमेडी शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर नाराजगी जताते हुए उन्हें 17 फरवरी को पेश होने का आदेश दिया.

Advertisement

आयोग ने इलाहाबादिया, समय रैना, अपूर्व मखीजा, जसप्रीत सिंह और आशीष चंचलानी जैसे कंटेंट क्रिएटर द्वारा की गई अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणियों को गंभीरता से लिया है. एनसीडब्ल्यू ने शो के निर्माता तुषार पुजारी और सौरभ बोथरा को भी नोटिस भेजा है.

Advertisement

इंडियाज़ गॉट लेटेंट विवाद मामले में FIR दर्ज हुई है. समय रैना, बलराज घई और अन्य के खिलाफ महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने FIR दर्ज की है. सूत्रों ने बताया की FIR इस शो के पब्लिश हिस्से को देखने के बाद दर्ज की गई. यह FIR IT की धारा 67 और संबंधित BNS की धाराओं के तहत दर्ज की गई. यह FIR 30 लोगों के ख़िलाफ़ दर्ज की गई. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Anil Vij on Show Cause Notice: BJP से मिले नोटिस पर मंत्री अनिल विज ने क्या कहा