मुंबई में टला बड़ा हादसा, दीवार गिरने से ढह गए कई मकान, कोई हताहत नहीं

प्रशासन ने इन मकानों को पहले ही खाली करवा लिया था. ऐसे में इन मकानों के ढहने से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
दीवार ढहने से कई मकान भी गिरे
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मुंबई के भांडुप क्षेत्र में एक दीवार गिरने से कई मकान भरभराकर टूट गए, जिससे बड़ा हादसा टला गया.
  • हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली, प्रशासन ने समय रहते लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दीवार टूटने के बाद मकानों का गिरना दिख रहा है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

मुंबई में एक दीवार के ढहने से कई मकानों के भरभराकर टूटने की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि ये हादसा मुंबई के भांडुप में हुआ है. दीवार के टूटने और उसके बाद उससे सटे मकानों के ढहने की भी खबर है. मकानों के ढहने का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से पहले इन माकनों से सटा दीवार टूटता है और उसके बाद एक-एक करके कई मकान भी ढह जाते हैं. गनीमत ये रही है कि प्रशासन को इन मकानों के ढहने की आशंका पहले से थी लिहाजा इन मकानों रह रहे लोगों को पहले ही सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया था. घटना मंगलवार शाम सात बजे की बताई जा रही है.

Featured Video Of The Day
Yasin Malik का Former PM Manmohan Singh पर हलफनामा, बचाया या फंसाया? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article