VIDEO: खौफनाक सड़क हादसे में बाल-बाल बची युवक की जान, CCTV में कैद हुआ हादसा

कैलाश उज्जैन जिले के घट्टिया तहसील के अहिरखेड़ा गांव का निवासी है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
CCTV में कैद हुआ हादसा

उज्जैन: जाको राखे साईंया मार सके ना कोय, इसी कहावत को सही साबित करते हुए उज्जैन से एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें कैलाश नामक युवक उज्जैन से उन्हेल रोड की ओर जा रहा था, उसी दौरान अग्रवाल ढाबे के पास कार चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए और कैलाश मोटरसाइकिल समेत सड़क पर गिर गया.

मध्य प्रदेश : गुजरात सीरियल ब्लास्ट का दोषी पैरोल पर बाहर, पत्नी की कब्र पर पढ़ने आया फातिहा

इतने में सामने से आ रहा ट्रक मोटरसाइकिल को रौंदता हुआ निकल गया. लेकिन राहत की बात ये रही कि कैलाश ट्रक की चपेट में नहीं आया. हालांकि वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. पुलिस का कहना है कि परिजनों की तरफ से अभी शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. लेकिन सीसीटीवी के आधार पर पुलिस अपनी कार्रवाई करेगी.

मध्य प्रदेश: खंडवा में दोस्त संग घूमने गई युवती ने मौसी को देख, रेलवे ओवर ब्रिज से लगा दी छलांग

हादसे में घायल हुए कैलाश के परिजनों ने बताया कि वह अपने घर से उज्जैन घर का सामान लेने गया था और लौट रहा था. इसी दौरान रास्ते में एक ढाबे के पास कार चालक ने अचानक गाड़ी रोकी दी, जिससे कैलाश पीछे से टकराया और सड़क पर गिर गया. गनीमत रही कि सामने से आ रहा ट्रक कैलाश पर नहीं चढ़ा. कैलाश को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उसका उपचार जारी है. घटना भेरूगढ़ थाना क्षेत्र की है. फिलहाल पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.

सीहोर: प्रतिबंध के बावजूद नर्मदा नदी में धड़ल्ले से चल रहा है मछलियों को पकड़ने का काम

अग्रवाल ढाबे के पास कार चालक ने अचानक गाड़ी को मोड़ लिया था, जिससे  कैलाश पीछे से टकरा गया. कैलाश उज्जैन जिले के घट्टिया तहसील के अहिरखेड़ा गांव का निवासी है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Himachal Pradesh Floods: उत्तराखंड से हिमाचल...संकट बना जल! | Weather Update | Dekh Raha Hai India
Topics mentioned in this article