जबलपुर में वेदिका हत्याकांड के आरोपी का टूटेगा घर, हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत

इस हत्याकांड के बाद युवक कांग्रेस ने इस मुद्दे को अभियान के तौर पर चलाया था और आरोपी प्रियांश विश्वकर्मा का घर तोड़ने की मांग की थी. वहीं जनभावना को देखते हुए प्रशासन ने प्रियांश के घर पर नोटिस चस्पा कर दिया था,

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

जबलपुर में बीते दिनों हुए वेदिका हत्याकांड के आरोपी बीजेपी नेता प्रियांश विश्वकर्मा का धनवंतरी नगर के मड़फैया स्थित घर का टूटना तय हो गया है. दरअसल, परिवार ने नगर निगम के नोटिस को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. याचिका की सुनवाई के बाद अदालत ने इस पर हस्तक्षेप से इनकार कर दिया. बता दें कि हत्या के आरोपी प्रियांश के घर के दस्तावेज खंगाले जाने के बाद उसका घर अवैध पाया गया था.

यह था मामला

16 जून को वेदिका ठाकुर नाम की युवती अपने दोस्त बीजेपी नेता प्रियांश विश्वकर्मा के धनवंतरी नगर स्थित दफ्तर पहुंची थी. वहां प्रियांश ने उसे अपनी पिस्तौल से गोली मार दी थी. दोपहर 2 बजे हुई इस घटना के बाद आरोपी उसे बजाय अस्पताल ले जाने के चिकित्सकों के पास लेकर गया था, हालत बिगड़ने पर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराकर फरार हो गया था. डॉक्टरों के मुताबिक गोली वेदिका के फेंफड़े को चीरती हुई रीढ़ की हड्डी से टकराई और नीचे की तरफ पलटकर लीवर, पेन्क्रियाज, छोटी आंत को चीरत हुई रीढ़ की हड्डी में धंस गई थी. करीब 10 दिनों तक इलाज के बाद वेदिका ने दम तोड़ दिया था.

युवा कांग्रेस ने चलाया था अभियान

इस हत्याकांड के बाद युवक कांग्रेस ने इस मुद्दे को अभियान के तौर पर चलाया था और आरोपी प्रियांश विश्वकर्मा का घर तोड़ने की मांग की थी. वहीं जनभावना को देखते हुए प्रशासन ने प्रियांश के घर पर नोटिस चस्पा कर दिया था, लेकिन परिवार ने हाईकोर्ट की शरण ली थी। हाईकोर्ट से कोई राहत न मिलने के बाद अब कभी भी प्रशासन आरोपी प्रियांश के घर पर बुलडोजर चला सकता है.

Featured Video Of The Day
India’s Agni-5 Missile Test: ट्रेन से मिसाइल लॉन्च! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article