वायरल वीडियो को लेकर पूछताछ के लिए पुलिस थाने पहुंची लड़की ने मीडिया कर्मी को थप्पड़ मारा

इंदौर में वायरल हुए वीडियो में ऑडी कार में किसी के साथ बैठी एक लड़की मदद के लिए रो रही, लड़की ने कहा कि कार में उसकी चचेरे भाई से बहस हो रही थी

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में एक लड़की ने पुलिस स्टेशन के बाहर एक मीडिया कर्मी को थप्पड़ मार दिया.

इंदौर:

इंदौर के एक पुलिस स्टेशन के बाहर एक लड़की ने मीडियाकर्मी को थप्पड़ मार दिया. उस लड़की का एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें वह ऑडी कार में किसी के साथ में है और मदद के लिए रो रही है. कल वह इंदौर के विजय नगर थाने पहुंची और पुलिस को बताया कि वह कार में अपने चचेरे भाई से बहस कर रही थी, तभी किसी ने वीडियो बना लिया. 

जब मीडियाकर्मी थाने पहुंचे और उससे उसका पक्ष जानने की कोशिश की तो लड़की ने उनमें से एक को थप्पड़ मार दिया. उसने यह भी कहा कि वह उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करना चाहती है जिसने घटना के महीनों बाद वीडियो शेयर किया था.

एसीपी सोनाक्षी सक्सेना ने कहा कि, आज एक वीडियो वायरल हुआ है. उसके बारे में हमें बताया गया है. हमने उस लड़की से पूछताछ की जो वीडियो में दिखाई दे रही है. उससे पता चला है कि यह वीडियो मार्च 2022 का है. लड़की अपने भाई के साथ थी और उनके बीच कुछ कहासुनी हो गई थी. और फिर कोई बात आगे नहीं बढ़ी. हमने लड़की के बयान लिए हैं, उसने कहा है कि कोई गलत काम नहीं हुआ है. वह इसमें कोई कार्रवाई नहीं चाहती है. 

उन्होंने कहा कि लड़की ने वीडियो वायरल होने पर काफी दुख जताया है. वह चाहती है कि उन पर कार्रवाई की जाए जिन्होंने वीडियो वायरल किया है. हम इस मामले की जांच करेंगे.

Topics mentioned in this article