उज्जैन में सोमवार को निकली महाकाल की पहली सवारी, प्रजा को दिए दर्शन

मंदिर प्रबंध समिति द्वारा समिति की वेबसाईट www.mahakaleshwar.nic.in एवं फेसबुक पेज पर भगवान की आरती और दिन भर दर्शन के साथ साथ सवारी का सीधा प्रसारण (लाईव) किया जावेगा. जिससे उज्जैन सहित देश-विदेश के लाखों श्रद्धालु बाबा श्री महाकाल के दर्शन व सवारी के सीधे प्रसारण का लाभ घर पर ही प्राप्त कर सकेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins

उज्जैन 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा महाकाल के दरबार सावन सोमवार का पहला दिन है और ऐसे में सुबह से ही श्रद्धालु बड़ी संख्या लगातार भगवान महाकाल के दरबार में दर्शन के लिए पहुच रहे है. बाबा महाकाल की पहली सवारी धूमधाम से निकली, बाबा महाकाल चांदी की पालकी में सवार हों कर श्रद्धालुओं का हल जानने नगर भम्रण निकली वही पुलिस बैंड, नगर सैनिक और सशस्त्र बल की टुकड़ी मार्च पास्ट करते चल रही है. रास्ते पर श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन कर अपने आप को अभिभूत पा रहे हैं, वही सवारी मां शिप्रा के तट पर पहुंची. यहां जल से भगवान का अभिषेक कर सवारी गोपाल मंदिर पहुंची है. सवारी शाम 7 बजे तक महाकाल मंदिर लौटेगी यहां सवारी का समापन हुआ वही भगवान महाकाल की इस बार 10 सवारियां निकलेगी.

उज्जैन इस बार अधिक मास होने के कारण सावन कि सोमवार को निकलने वाली सवारियां 10 सोमवार तक निकलेगी वही सभा मंडप में भगवान महाकाल का पंडे पुजारियों द्वारा विधि-विधान से पूजन पाठ करने के बाद शाम 4 बजे शाही ठाठ-बाट के साथ पालकी में सवार होकर मनमहेश के रूप में नगर भ्रमण के लिए रवाना हुई. यहां रास्ते भर श्रद्धालुओं ने भगवान महाकाल की पालकी के दर्शन किए बड़ी उम्मीदों के साथ श्रद्धालु सावन में भगवान महाकाल की पालकी का इंतजार करते हैं, और एक झलक पाकर अपने आप को धन्य मानते हैं वही बाबा महाकाल की सवारी में सम्मिलित होने आए श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन ने 700 सौ पुलिस कर्मीयों की ड्यूटी लगाई हुई है. वहीं 350 स्वंय सेवक भी व्यवस्था में लगाए गए. सवारी के दौरान भारी भीड़ रही. वहीं जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं पर नजर बनाए रखने के लिए गोपाल मन्दिर परिसर में कंट्रोल रूम बनाया गया.

बाबा महाकाल की पालकी की पूजा के समय उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, पूर्व मंत्री पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, एसपी सचिन शर्मा, सहित अधिकारियों ने भगवान महाकाल की पालकी का पूजन अभिषेक किया.

Advertisement

पहली सवारी 10 जुलाई को व शाही सवारी 11 सितम्बर को निकलेगी

श्रावण एवं भादौ मास में निकलने वाली भगवान श्री महाकालेश्वर की सवारी के क्रम में प्रथम सवारी 10 जुलाई को निकाली जाएगी. द्वितीय सवारी 17 जुलाई को. तृतीय सवारी 24 जुलाई को. चतुर्थ सवारी 31 जुलाई को. पांचवी सवारी 7 अगस्त को. छठी सवारी 14 अगस्त को. सातवीं सवारी एवं नागपंचमी पर्व सोमवार 21 अगस्त को. आठवीं सवारी 28 अगस्त. 9वीं सवारी 4 सितम्बर. प्रमुख व शाही सवारी 11 सितम्बर को निकाली जाएगी.

Advertisement

लाइव दर्शन भी कर सकेंगे

मंदिर प्रबंध समिति द्वारा समिति की वेबसाईट www.mahakaleshwar.nic.in एवं फेसबुक पेज पर भगवान की आरती और दिन भर दर्शन के साथ साथ सवारी का सीधा प्रसारण (लाईव) किया जावेगा. जिससे उज्जैन सहित देश-विदेश के लाखों श्रद्धालु बाबा श्री महाकाल के दर्शन व सवारी के सीधे प्रसारण का लाभ घर पर ही प्राप्त कर सकेंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
BPSC Protest: Prashant Kishor का अनशन या Pappu Yadav का चक्काजाम, ऐसे सुलझेगा BPSC विवाद?
Topics mentioned in this article