"माफ करना बच्चों, नहीं जी पा रहे हैं..": कारोबारी ने पत्नी की हत्या के बाद खुद को मारी गोली

आत्महत्या से पहले मृतक संजय सेठ ने खुद की एक वीडियो भी बनाई है. इसमें वो रोते हुए उन लोगों के नाम ले रहे हैं, जिन्होंने उनका कर्ज नहीं चुकाया. वीडियो में संजय कह रहे हैं, 'मेरे बच्चों की खातिर मेरा पैसा वापस कर देना प्लीज.'

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
मृतक संजय सेठ बागेश्वर धाम सरकार के भक्त थे. सुसाइड नोट में उन्होंने इसका जिक्र किया है.
पन्ना:

मध्य प्रदेश के पन्ना में कपड़े के एक बड़े कारोबारी ने कथित तौर पर पहले अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है. जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक संजय सेठ बागेश्वर धाम सरकार के भक्त थे. उन्होंने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि गुरुजी माफ करना. अगला जन्म यदि मिले तो आपके पक्के भक्त में ही मिले.

आत्महत्या से पहले मृतक संजय सेठ ने खुद की एक वीडियो भी बनाई है. इसमें वो रोते हुए उन लोगों के नाम ले रहे हैं, जिन्होंने उनका कर्ज नहीं चुकाया. वीडियो में संजय कह रहे हैं, 'मेरे बच्चों की खातिर मेरा पैसा वापस कर देना प्लीज. मेरी बिटिया की शादी 50 लाख से 1 करोड़ में करें. मेरी बेटी के खाते में पैसा है. लॉकर में 29 लाख रखा है. मैं और मेरी धर्मपत्नी दोनों जा रहे हैं. अब नहीं जी पा रहे हैं. जेवर बहुत सारा है बिटिया के लिये. मेरे बच्चों माफ करना.'

रिपोर्ट के मुताबिक, संजय सेठ अपनी पत्नी मीनू के साथ किशोरगंज इलाके में रहते थे. घटना के वक्त घर की दूसरी मंजिल के कमरे में संजय और मीनू दोनों ही थे. गोली की आवाज सुनते ही परिवार के अन्य लोग ऊपर पहुंचे, तब तक मीनू ने दम तोड़ दिया था. हालांकि, संजय की सांसें चल रही थी. अस्पताल ले जाने से पहले ही संजय ने दम तोड़ दिया.

Advertisement

इस मामले में पन्ना एसपी धर्मराज मीणा ने बताया कि साईं मंदिर के पास व्यापारी संजय सेठ ने आत्महत्या की है. बहुत दुखद घटना है और इस मामले में हमारी जांच चल रही है. फिलहाल किसी बाहरी शख्स पर हत्या या आत्महत्या के लिए उकसाने का शक नहीं है. पत्नी-पति ही उस कमरे में थे और कोई नहीं आया. लेकिन फिर भी इस मामले की सारे एंगल से जांच कर रहे हैं.

Advertisement

हेल्‍पलाइन 

वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ    9999666555 पर कॉल करें, या help@vandrevalafoundation.com पर लिखें
TISS iCall    022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)

Advertisement

(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top News Of The Day: Bihar Politics | Chhattisgarh Naxal Attack | Sambhal News
Topics mentioned in this article