सरगुजा पुलिस अधीक्षक ने की अपराध पर समीक्षा बैठक, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अलर्ट रहने के निर्देश

सरगुजा के पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने पुलिस अधिकारियों समेत थाना-चौकी प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की. इस बैठक में उन्होंने महिलाओं और नाबालिगों की गुमशुदगी के मामले में पुलिस को कार्रवाई करने के आदेश दिए. वहीं आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी अधीक्षक ने पुलिस को अर्लट पर रहने को कहा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सरगुजा पुलिस अधीक्षक ने अपराध पर समीक्षा बैठक की
अम्बिकापुर:

छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में सरगुजा के पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने पुलिस कोऑर्डिनेशन सेंटर में  पुलिस अधिकारियों समेत थाना-चौकी प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक ली. बैठक में सभी थाना-चौकी प्रभारियों को पेंडिंग अपराध के प्रतिशत में कमी लाकर अपराध नियंत्रण करने के लिए बेहतर पुलिसिंग करने के निर्देश दिए गए. साथ ही महिलाओं और नाबालिगों की गुमशुदगी के मामलों में पुलिस टीम को फौरन कार्रवाई करने और लापता युवतियों की तलाश करने के लिए तत्काल एक्शन लेने के लिए भी कहा गया.

छत्तीसगढ़: खुटेरी में नहीं थम रहे बुखार और डायरिया के मामले, अब तक 245 से ज़्यादा लोग बीमार


इस बैठक में विशेष अभियान के तहत एक महीने के भीतर 16 नाबालिगों की सफलतापूर्वक तलाश करने पर पूरी पुलिस टीम को सम्मानित किया गया. पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने अगामी विधानसभा चुनाव से पहले लघु अधिनियम की कार्रवाई में तेजी लाने और अभियान चलाकर अपराधियों की गिरफ्तारी और स्थाई वारंटो का पालन करने के निर्देश दिए हैं. वहीं समीक्षा बैठक के दौरान 62 साल की आयु पूरी करने वाले चार पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित कर विदाई दी गई. 

विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस को किया अलर्ट 

आगामी विधानसभा चुनाव से पहले जिले में समन वारंटो के पालन में अभियान चलाकर कार्रवाई करने के साथ आपराधिक मामलों में लगातार शामिल अपराधियों पर जिला बदर की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए. इसके अलावा बदमाशों पर लगातार पैनी नज़र रखने और चोरी के मामलों में शामिल पहले के सभी आरोपियों के डाटा को सही तरीके से रखने के लिए भी कहा गया ताकि अगर यह आरोपी वर्तमान में किसी मामले में शामिल होते हैं तो उनपर कड़ी कार्रवाई की जा सके.

Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: Bihar में Gangwar...देख रही है सरकार? | NDTV India