MP: निर्माणाधीन अस्पताल में दिखा दुर्लभ प्रजाति का पैंगोलिन, मचा हड़कंप

कटनी वन क्षेत्र के रेंजर नबी अहमद ने बताया कि दुर्लभ प्रजाति का यह पैंगोलिन विलुप्त की कगार पर है. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपये है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
वन विभाग की टीम द्वारा Pangolin को सुरक्षित पकड़कर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया.
कटनी:

मध्यप्रदेश के कटनी जिले के हिरवारा गांव में आज दुर्लभ प्रजाति का पैंगोलिन (Pangolin) लोगों को देखने को मिला. जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. पैंगोलिन को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी.

जिसके बाद रेंजर सहित वन अमला मौके पर पहुंचे और पैंगोलिन को सुरक्षित पकड़कर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया.

इस मामले पर कटनी वन क्षेत्र के रेंजर नबी अहमद ने बताया कि हिरवारा गांव के पास अस्पताल का निर्माण हो रहा है, जहां पर लोगों ने आज सुबह पैंगोलिन को देखा. ग्रामीणों ने बताया कि पैंगोलिन पास में हो रहे अस्पताल के निर्माण स्थल की तरफ चला गया, जहां पर वह गड्ढा खोदकर जमीन के अंदर नहीं जा सका. जिसके चलते वन विभाग की टीम ने आसानी से उसे पकड़ लिया.

रेंजर नबी अहमद ने बताया कि दुर्लभ प्रजाति का यह पैंगोलिन विलुप्त की कगार पर है. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपये है. बहरहाल वन विभाग की टीम ने पैंगोलिन को पकड़कर सुरक्षित जंगल मे छोड़ दिया है.

Featured Video Of The Day
Atishi On MCD: MCD के 12000 अस्थायी कर्मचारियों को किया जाएगा पक्का, आतिशी ने किया बड़ा ऐलान | AAP
Topics mentioned in this article