MP: शिवपुरी जिले में जमीन जोतने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष; एक की मौत, कई घायल

जानकारी के अनुसार, वनभूमि पर अवैध कब्जे को लेकर दो समाज के लोग भिड़ गए, विवाद में जल्‍द ही बड़ा रूप धारण कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

दो पक्षों के बीच संघर्ष में एक व्‍यक्ति की मौत हो गई जब‍कि आधा दर्जन से ज्‍यादा घायल हो गए

मध्‍य प्रदेश के शिवपुरी जिले के गांव शेरगढ़ में दो समाज के लोगों के बीच खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए. जमीन जोतने को लेकर यह विवाद हुआ. गोली चलने से लाल सिंह बघेल की मौत हुई है. जानकारी के अनुसार, वनभूमि पर अवैध कब्जे को लेकर दो समाज के लोग भिड़ गए, विवाद में जल्‍द ही बड़ा रूप धारण कर लिया. घटना में गंभीर रूप से घायल एक व्‍यक्ति को ग्वालियर रेफर किया गया है. बाकी को जिला चिकित्सालय शिवपुरी भेजा गया है. शव के पोस्‍टमार्टम से पहले हत्या के प्रकरण में आरोपियों के नाम बढ़ाने के लिए चक्काजाम किया गया. नरवर थाना पुलिस मौके पर मौजूद है, इसके अलावा अन्य थानों से पुलिस और अधिकारियों को बुलाया गया है. 

घटना को लेकर एक पक्ष के लोगों ने चक्काजाम कर दिया था. इस पक्ष के परिजनों को कहना था कि मामले में वन विभाग समय पर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई करता तो घटना नहीं होती. जानकारी के अनुसार, नरवर थाना अंतर्गत आने वाले गांव शेरगढ़ के पास स्थित 200 बीघा वन भूमि पर एक समाज के लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है. इस वन भूमि पर उन्‍होंने मूंगफली की फसल लगाई है. फसल को बचाने के लिए उन्‍होंने भूमि के चारों ओर तार फेंसिंग की है.  इस फेंसिंग के कारण गांव का पशुधन जंगल में चरने नहीं जा रहा था, ऐसे में स्‍थानीय निवासी इस अतिक्रमण का विरोध कर रहे थे.

बताया जा रहा है कि बीते रोज जनसुनवाई में शेरगढ़ के ग्रामीण इस अतिक्रमण की शिकायत करने शिवपुरी आए. जनसुनवाई में इस मामले की शिकायत को लेकर वन विभाग को एक आवेदन सौंपा. इसमें वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करने की गुहार लगाई गई. जानकारी के अनुसार, इस बात से आज सुबह अतिक्रमण करने वाले पक्ष के लोग क्रोधित हो गए. वे हथियारों से लैस होकर शेरगढ़ में रहने वाले लाल सिंह के घर पहुंच गए. शिकायत को लेकर संघर्ष शुरू हो गए और हथियारों से लैस होकर आए एक पक्ष ने लाल सिंह को लाठी-तलवार से मारना शुरू कर दिया. जब लाल सिंह को बचाने उसके परिजन पहुंचे तो इस पक्ष की ओर से बंदूकों से हवाई फायर भी किए गए. इस खूनी संघर्ष में कई लोग घायल हो गए. जानकारी मिल रही है कि लाल सिंह को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई.

Advertisement

* कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन, 10 अगस्त को जिम में हुआ था कार्डियक अरेस्ट
* पंजाब की यूनिवर्सिटी में 'खुदकुशी' को लेकर छात्रों का प्रदर्शन, यूनिवर्सिटी ने दी सफाई

Advertisement
Topics mentioned in this article