मध्य प्रदेश में तीन साल से बकाया फीस मांगे जाने से नाराज दो छात्रों ने अपने पूर्व ट्यूशन टीचर पर ही गोली चला दी. बुधवार को मुरैना जिले के जौरा रोड इलाके में हुई घटना के एक वीडियो में दो छात्रों को शिक्षक गिरिवर सिंह को कोचिंग सेंटर से बाहर बुलाते हुए देखा जा सकता है. दोपहिया वाहन पर सवार छात्र और गिरिवर सिंह को नॉर्मल बातचीत करते देखा जा सकता है. टीचर को दोनों से बात करते हुए स्ट्रेचिंग करते हुए भी देखा जा सकता है. तभी पीछे बैठा छात्र अचानक एक देशी पिस्तौल निकालता है और टीचर के पेट में गोली मारकर फरार हो जाता है.
पुणे : युवती ने किया शादी से इंकार तो प्रेमी ने कर दी हत्या, राजगढ़ किले के पास मिला शव
पुलिस ने बताया कि गिरिवर सिंह का जौरा रोड इलाके में कुलेंद्र कोचिंग सेंटर था. दोनों हमलावरों ने तीन साल पहले 12वीं कक्षा की परीक्षा देने तक उनके कोचिंग सेंटर में पढ़ाई की थी.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि छात्रों पर ट्यूशन फीस के कुछ पैसे बकाया थे और उन्होंने कुछ मौकों पर वही पैसे मांगे थे. अधिकारी ने कहा कि छात्र इस बात से नाराज थे और उन्होंने इसलिए टीचर पर हमला करने का फैसला किया.
गोली लगने के बाद टीचर को राहगीर अस्पताल ले गए, जिसके बाद उन्हें ग्वालियर के अस्पताल में रेफर कर दिया गया. पुलिस को उन्होंने बताया कि छात्र पूछ रहे थे कि कैसा चल रहा है. गोली चलाने से पहले वे सामान्य बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि छात्रों ने उन पर गोली क्यों चलाई.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुरैना) राय सिंह नरवरिया ने कहा कि शिक्षक घायल हैं और उन्हें ग्वालियर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जल्द हम आरोपियों को गिरफ्तार करेंगे. घटना के पीछे के कारण की जांच की जा रही है."