MP : कमलनाथ ने कहा - परिणाम हमारी अपेक्षा के अनुरूप नहीं आए हैं, लेकिन...

भोपाल में बुधवार शाम कांग्रेस विधायक दल, 28 उपचुनाव क्षेत्रों के कांग्रेस प्रत्याशियों, प्रभारियों, जिला अध्यक्षों की बैठक पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के घर पर हुई.

Advertisement
Read Time: 24 mins

भोपाल में बुधवार शाम कांग्रेस विधायक दल, 28 उपचुनाव क्षेत्रों के कांग्रेस प्रत्याशियों, प्रभारियों, जिला अध्यक्षों की बैठक पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के घर पर हुई. बैठक को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा, "मैं सभी कांग्रेस जनों का धन्यवाद करता हूं, सभी ने बड़ी निष्ठा व मेहनत से इन चुनावों में काम किया है. यह सही है कि परिणाम हमारी अपेक्षा के अनुरूप नहीं आए हैं, लेकिन हम हिम्मत हारने वालों में से नहीं है. हम संघर्ष करेंगे, हम वर्ष 2023 के लिए अभी से संघर्ष शुरू करेंगे. अगला समय नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव का है, उसके लिए अभी से हम सभी को जुटना होगा.''

बिहार में जीत पर पीएम मोदी ने कहा, 'विकास ही भविष्य में होने वाले चुनावों का आधार होगा'

कमलनाथ ने कहा, "मैंने अपने जीवन में कभी भी किसी भी कांग्रेस जन का सर झुकने नहीं दिया. जो कहते हैं  कि कमलनाथ प्रदेश छोड़ कर चले जाएंगे ,वह सुन ले कमलनाथ जीवन पर्यन्त कांग्रेसजनों के साथ मिलकर प्रदेश वासियों की सेवा करते रहेंगे. हमें निराशा का भाव नहीं लाना है, हमने तो 77 का वह दौर भी देखा है ,जब लोग कहते थे कि कांग्रेस खत्म हो गई. हमने वह दौर भी देखा, जब भाजपा के पास मात्र एक-दो सीटें थी.''

Advertisement

उन्होंने कहा, ''मेरा जीवन में एक ही सिद्धांत है कि जो कुछ करो ईमानदारी से करो. मुझे सौदेबाजी का अक्टूबर माह से ही पता चल गया था पर मैंने तय किया था कि मैं प्रदेश में सौदेबाजी कर प्रदेश का नाम कलंकित नहीं करूंगा. जब मैंने 20 मार्च को इस्तीफा दिया तो मेरे सामने दो रास्ते थे या तो मैं सब छोड़कर चले जाऊं या यहीं रहकर प्रदेश की जनता की सेवा करूं. मैंने तय किया कि मैं यहीं रहकर प्रदेश की जनता की सेवा करूंगा, कांग्रेस जनों को अकेला नहीं छोडूंगा, हर चुनौती का सामना करूंगा.''

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, ''हम सब मिलकर इन परिणामों की समीक्षा करेंगे, विश्लेषण करेंगे. आप सभी मुझे इसकी रिपोर्ट बना कर दें, मैं भी अपने स्तर पर समीक्षा कर आ रहा हूं. यह हार अप्रत्याशित है, हम उन बूथों पर भी हारे, जहां हम आज तक नहीं हारे.''

Advertisement

बिहार की जीत पर नीतीश कुमार, 'जनता जनार्दन को नमन, पीएम नरेंद्र मोदी को सहयोग के लिए धन्‍यवाद'

Advertisement

बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि चुनाव में हार जीत होती है लेकिन ग्वालियर चंबल संभाग में सभी लोग कहते थे कि सिंधिया जी के चले जाने के बाद कांग्रेस का सफाया हो जाएगा और कांग्रेस का एक कार्यकर्ता भी नहीं मिलेगा लेकिन हम यहां 16 में से 7 सीटें जीते हैं, भांडेर सीट हम सिर्फ 161 वोट से हारे. भाजपा की जीत अप्रत्याशित है जिन बूथों पर हम आज़ादी के बाद से आज तक नहीं हारे, वहां भी परिणाम हमारे पक्ष में नहीं आये. प्रशासन ने भाजपा का पूरी तरीके से समर्थन किया, चुनाव आयोग ने भी हमारी शिकायतों पर कार्रवाई नहीं की.''

दिग्विजय सिंह ने कहा, ''कमलनाथ जी ने बहुत ही अच्छे ढंग से प्रदेश कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं की इन चुनावों में जवाबदारी तय की, उन्होंने बेहतर ढंग से चुनाव का संचालन किया. उन्होंने ब्लॉक, मंडल, सेक्टर, पोलिंग बूथ तक इन 28 सीटों पर संगठन खड़ा किया. कमलनाथ जी का अनुभव, सक्रियता, चुनाव लड़ने लड़ाने के कुशल प्रबंधन पर हमें भरोसा है. हमें 2023 लिए अभी से जुट जाना चाहिये.''

Featured Video Of The Day
Chirag Paswan Exclusive: देश में वन नेशन वन इलेक्शन कितना संभव? | NDTV Yuva Conclave
Topics mentioned in this article