MP: मध्यप्रदेश में एक करोड़ से ज्यादा लोगों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज

अब तक राज्य में कुल 5,21,53,251 लोगों को टीका लगाया जा चुका है, इनमें से 4,21,43,492 लोगों को पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि बाकी को दोनों खुराकें लगायी जा चुकी हैं

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
भोपाल:

मध्यप्रदेश में टीका लगवाने के लिए पात्र 5.40 करोड़ लोगों में से अब तक एक करोड़ से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक लगायी जा चुकी है. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को दी. मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की प्रबंध निदेशक प्रियंका दास ने कहा कि मंगलवार तक मध्यप्रदेश में 1,00,09,759 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है. उन्होंने कहा कि अब तक राज्य में कुल 5,21,53,251 लोगों को टीका लगाया जा चुका है. उन्होंने कहा कि इनमें से 4,21,43,492 लोगों को पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि बाकी को दोनों खुराकें लगायी जा चुकी हैं. 

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर प्रदेश में टीकाकरण का महा अभियान-3 शुरू करने की तैयारी चल रही है और उस दिन 32.90 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. 

अधिकारी ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार ने 17 सितंबर के दिन जिलेवार रिकॉर्ड टीकाकरण का लक्ष्य रखा है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि मंगलवार को मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के सात नये मामले सामने आये. इससे प्रदेश में अब तक संक्रमित हुए व्यक्तियों की कुल संख्या बढ़कर 7,92,360 हो गई जबकि इस दौरान प्रदेश में संक्रमण से किसी की मौत होने की जानकारी नहीं है और राज्य में मृतक संख्या 10,517 है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 126 है जबकि 7,81,717 लोगों संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Chandra Grahan 2025: ज्योतिष और विज्ञान का संयोग! क्या कहते हैं विशेषज्ञ? | Blood Moon की सच्चाई
Topics mentioned in this article