MP: इंदौर में 12 साल के बच्चे को निर्वस्त्र कर धार्मिक नारे लगाने को किया गया मजबूर

आरोपियों ने बच्चे को खिलौने दिलाने के बहाने इंदौर के महालक्ष्मी नगर के पास ले गए और उससे जबरन धार्मिक नारे लगवाए. उन्होंने कथित तौर पर उसे पीटा और उसके कपड़े उतरवाए.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
भोपाल:

मध्य प्रदेश के इंदौर में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 12 वर्षीय बच्चे को कथित रूप से पीटा गया और धार्मिक नारे लगाने के लिए मजबूर किया गया. आरोपी भी नाबालिग हैं, जिन्होंने पीड़ित बच्चे को कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया. इसके साथ ही उससे धार्मिक नारे लगवाए और इसका वीडियो भी बनाया. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ अपहरण समेत गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

घटना इंदौर के निपनिया इलाके की है, जो कि लसूड़िया थाना क्षेत्र में पड़ता है. पीड़ित के बयान के मुताबिक, वह स्टार स्क्वायर के पास खेल रहा था, तभी आरोपी उसके पास आए और उसे कहा कि बाइपास के नजदीक खिलौने बांटे जा रहे हैं.

खिलौने दिलाने के बहाने बच्चे को लेकर गए थे आरोपी

आरोपियों ने बच्चे को खिलौने दिलाने के बहाने महालक्ष्मी नगर के पास ले गए और उससे जबरन धार्मिक नारे लगवाए. उन्होंने कथित तौर पर उसे पीटा और उसके कपड़े उतरवाए. पीड़ित किसी तरह से वहां से भाग निकला और इसकी जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई. 

पुलिस ने दर्ज किया केस

पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ अपहरण समेत कई गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. कई लोगों ने पीड़ित के लिए तुरंत न्याय की मांग की है. इसके साथ ही इस घटना से इलाके में आक्रोश है. 

डीसीपी सूरज वर्मा ने बताया, "आरोपी और पीड़ित एक दूसरे को जानते हैं. दोनों ही नाबालिग हैं. पीड़ित को सूनसान इलाके में ले जाकर उसके कपड़े उतारकर मारपीट की गई. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है." पुलिस ने एक बयान में कहा कि उन्होंने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे घटना के वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर ना करें.

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: चेहरे पर मुस्कुराहट लेकर कैमरे पर आए Chirag Paswan, Seat Sharing पर कब बनेगी बात?
Topics mentioned in this article