मुरैना में युवक को शराब के लिए पैसे न देने पर कुछ युवकों ने निर्दयता से पीटा.
भोपाल:
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में शराब के लिए पैसे न देने पर युवकों ने एक युवक को जमकर पीटा. यह घटना पोरसा थाना क्षेत्र के साधु सिंह चौराहे पर हुई. युवकों ने एक युवक को सड़क पर बाइक खड़ी करके रोक लिया. इसके बाद उन्होंने उससे शराब के लिए पैसे मांगे और नहीं देने पर मारपीट की.
युवक से मारपीट की घटना का वीडियो वायरल हो गया. पोरसा शहर के मुख्य चौराहे की इस घटना से लोग भयभीत हो गए. पीड़ित युवक आगरा से किराए के वाहन से पोरसा आया था.
वह अपने घर गोपालपुरा पैदल जा रहा था. इसी बीच उसे रोककर मारपीट की गई. घटना की जानकारी पर पुलिस ने दो आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है. हालांकि वीडियो वायरल होने के 24 घंटे बाद भी पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ सकी है.
यूपी दलित व्यक्ति की पिटाई, सिर मुंडवाकर चेहरे पर पोती कालिख
Featured Video Of The Day
Bihar Exit Poll 2025: महागठबंधन के पक्ष में रहा MY फैक्टर! | Tejashwi Yadav | Bihar Election 2025














