वे 3 लोग थे... कैसे एक टूरिस्‍ट गाइड ने सोनम का पूरा राज खोल दिया

Meghalaya Honeymoon Murder Case: पुलिस ने कथित तौर पर भाड़े के हत्यारों द्वारा राजा की हत्या की साजिश रचने के आरोप में उसकी पत्नी सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Raja Raghuvanshi Case: राजा हत्याकांड में पुलिस ने पत्नी सोनम को गिरफ्तार किया

इंदौर के राजा रघुवंशी की मेघालय में हनीमून ट्रिप पर हुई हत्या के मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आ गया है. राजा की हत्या के मामले में आरोपी उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने दबाव में आकर सरेंडर कर दिया है. उसे पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार (Meghalaya Murder) किया है जहां उसके पुलिस के सामने सरेंडर किया था. उसके तीन अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक अभी भी फरार है.

पुलिस अब राजा हत्याकांड में अलग-अलग खुलासे कर रही है लेकिन पुलिस के खुलासे से कुछ दिन पहले, एक टूरिस्ट गाइड ने पुलिस को एक महत्वपूर्ण सुराग दिया था. उसने कहा था कि उसने राजा रघुवंशी को तीन लोगों और उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ घूमते हुए देखा था. यह खुलासा जांच में अहम कड़ी साबित हुआ था क्योंकि पुलिस को कंफर्म हो गया कि हत्या के समीकरण में सिर्फ सोनम नहीं बल्कि तीन और लोग भी शामिल हो सकते हैं.

टूरिस्ट गाइड ने मदद से कैसे खुला केस

‘पीटीआई-भाषा' ने शनिवार को बताया था कि मावलखियात में एक पर्यटक गाइड अल्बर्ट पडे ने रघुवंशी और उनकी पत्नी को लापता होने के दिन तीन लोगों के साथ देखा था. अल्बर्ट ने कहा कि उसने 23 मई को सुबह 10 बजे के आसपास नोंगरियात से मावलखियात तक 3,000 से अधिक सीढ़ियां चढ़ते समय तीन लोगों के साथ इस कपल को देखा था.

गाइड ने बताया कि उसने कपल को पहचान लिया क्योंकि उसने पिछले दिन उन्हें नोंगरियात में लोकप्रिय ‘लिविंग रूट्स ब्रिज' देखने की बात कही थी, लेकिन उन्होंने विनम्रतापूर्वक मना कर दिया था और एक अन्य गाइड को काम पर रखा. ‘लिविंग रूट्स ब्रिज' मेघालय में पेड़ों की जड़ों से प्राकृतिक रूप से बना पुल है जो कि पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है.

गाइड ने यह भी बताया कि पति-पत्नी के साथ आए तीनों लोग हिंदी में बात कर रहे थे जो दिखाता है कि वे स्थानीय लोग नहीं थे. दंपति के परिवारों ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) से जांच की मांग की थी.

किन परिस्थिति में मिली राजा की बॉडी

रघुवंशी का शव ‘वेइसाडोंग फॉल्स' के पास एक खाई में मिला था. उनकी एक सोने की अंगूठी और चेन गायब थी, जिससे संदेह और बढ़ गया कि उनकी हत्या की गई. एक दिन बाद, पास में ही खून से सना एक चाकू मिला और दो दिन बाद कपल द्वारा इस्तेमाल किए गए रेनकोट जैसा ही एक रेनकोट सोहरारिम और उस खाई के बीच मावकमा गांव में मिला, जहां रघुवंशी का शव पाया गया था.

गौरतलब है कि राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी और दोनों 20 मई को हनीमून के लिए मेघालय रवाना हुए थे. वे 22 मई को किराए के स्कूटर पर मावलखियात गांव पहुंचे. उनका स्कूटर 24 मई को शिलांग से सोहरा जाने वाली सड़क के किनारे एक कैफे में लावारिस हालत में मिला, जिसके बाद उनकी तलाश शुरू हुई. अब मेघालय पुलिस के अनुसार सोनम ने यूपी के गाजीपुर में खुद पुलिस के पास जाकर सरेंडर कर दिया है. एक तरफ सोनम के पिता ने अपनी बेटी के बेगुनाह होने का दावा किया है वहीं राजा के भाई ने कहा कि अगर सोनम दोषी पाई जाती है तो उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: चुप्पी, सरेंडर और खूनी हनीमून… पति राजा की हत्या में पत्नी सोनम पर शक की 5 वजह

Featured Video Of The Day
YouTuber Elvish Yadav के घर पर फायरिंग: CCTV VIDEO आया सामने | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article