महाकाल लोक एक्सप्रेस बस 100 रुपये में कराएगी उज्जैन के सभी प्रमुख मंदिरों के दर्शन

मंगलवार से श्रद्धालुओं के लिए 100 रुपये शुल्क के साथ तीर्थ दर्शन की व्यवस्था रहेगी. दरअसल हर रोज बड़ी संख्या में तीर्थ दर्शनार्थी बाबा महाकाल मंदिर और अन्य स्थलों पर दर्शन करने पहुंचते है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

उज्जैन: उज्जैन गुरु पूर्णिमा पर्व पर महाकाल लोक एक्सप्रेस के नाम से 4 सिटी बसों की शुरुआत नगर निगम द्वारा की गईं. आज पहले दिन श्रद्धालुओं को निशुल्क उज्जैन दर्शन के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. लेकिन मंगलवार से श्रद्धालुओं के लिए 100 रुपये शुल्क के साथ तीर्थ दर्शन की व्यवस्था रहेगी. दरअसल हर रोज बड़ी संख्या में तीर्थ दर्शनार्थी बाबा महाकाल मंदिर और अन्य स्थलों पर दर्शन करने पहुंचते हैं. ऐसे में अब नगर निगम ने गुरु पूर्णिमा के खास अवसर पर 4 बसों की शुरुआत की है, ताकि दर्शनार्थी कम शुक्ल में सभी प्रमुख मंदिरों के दर्शन आसानी से कर पाएं.

उज्जैन महापौर मुकेश टटवाल ने इस बात की जानकारी दी. वहीं, मंत्री मोहन यादव, विधायक पारस जैन, सांसद अनिल फ़िरोजिया निगम कमिश्नर रोहन कुमार और अन्य ने बसों को हरी झंडी दिखाई और बसों को रवाना किया.

उज्जैन महापौर मुकेश टटवाल ने कहा कि शुरुआत में दो बसें शहर के नानाखेड़ा बस स्टॉप से और दो बसें देवास गेट बस स्टॉप से शुरू की जा रही हैं. बस श्री महाकालेश्वर मंदिर, श्री महाकाल लोक, शिप्रा के श्री राम घाट, मंगलनाथ मंदिर, गढ़कालिका माता मंदिर, सांदीपनि आश्रम, कालभैरव मंदिर, सिद्धवट घाट, यंत्र महल, इस्कोन मंदिर, हरसिद्धि माता मंदिर, द्वारकाधीश गोपाल मंदिर व अन्य जगह जाएंगी. बस में गाइड की सुविधा भी रहेगी, जिससे दर्शनार्थियों को सभी मंदिरों के महत्व के बारे में जानकारी मिल सकेगी.

पहले दिन बस को निशुल्क किया गया. अब 100 रुपये शुल्क के साथ अगले दिन से बस रवाना होंगी. वहीं बस सुबह 10.30 बजे और दोपहर 12.30 बजे मिलेगी. नानाखेड़ा बस स्टैंड से सुबह 7 बजे और सुबह 9 बजे बस मिलेगी. यात्रियों के टिकट बुक करने के लिए महाकाल लोक वेबसाइट पर लिंक दिया गया है.

उज्जैन महाकाल लोक एक्सप्रेस का आज शुभारंभ किया गया. देवास गेट बस स्टैंड से बसों को तैयार कर यात्रियों की स्वागत के साथ उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ,पूर्व मंत्री पारस जैन, उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया और महापौर मुकेश टटवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. 
 

Featured Video Of The Day
Youtube Elvish Yadav के घर सुबह-सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग, बाइक से आए थे बदमाश, CCTV खंगाल रही Police
Topics mentioned in this article