शिवपुरी: जमीन विवाद को लेकर अक्सर दो पक्षों में मारपीट की घटनाएं सामने आती रहती हैं. अब एक बार फिर ऐसा ही कुछ मामला सामने आया है, लेकिन इस बार विवाद पुरुषों के बीच नहीं बल्कि महिलाओं के बीच हुआ है. गांव में जमीन विवाद को लेकर महिलाओं ने एक दूसरे पर जमकर लाठियां बरसाईं. मामला शिवपुरी जिले के पिछोर तहसील के अंतर्गत मायापुर क्षेत्र का है, जहां युवतियों और महिलाओं का एक दूसरे पर लाठी बरसाने वाला वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
मिली जानकारी के अनुसार मामला मायापुर क्षेत्र घरौंदला गांव का है, जो शिवपुरी जिले के पिछोर तहसील अंतर्गत आता है. जमीन को लेकर महिलाएं एक दूसरे पर जमकर लाठियां बरसाती नज़र आ रही हैं. महिलाओं का एक दूसरे पर लाठियां बरसाने का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
इंदौर: नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मुख्य आरोपी के मकान पर चला बुलडोजर
घरौंदला गांव की रहने वाली फूलचंद विश्वकर्मा ने बताया कि हमारी जमीन गांव में चार विश्वा थी, इस पर कुछ सालों से आरोपियों ने कब्जा कर रखा था. हमने सीमांकन कराया और जब हम कब्जा करने जमीन पर पहुंचे तो उन्होंने मारपीट करना शुरू कर दिया.
मायापुर थाना प्रभारी नीतू धाकड़ का कहना है कि इन पक्षों में जमीन को लेकर विवाद था, सीमांकन के बाद विवाद बढ़ा और मामला पुलिस के पास पहुंचा. पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है.