मध्य प्रदेश: आवारा कुत्तों ने महिला को नोच-नोचकर मार डाला

सिवनी के अनुविभागीय वन अधिकारी योगेश पटेल ने पीटीआई-भाषा को बताया कि जिस तरह से महिला का मांस खाया गया है, उससे ऐसा नहीं लगता कि किसी जंगली जानवर ने हमला किया है. उन्होंने कहा कि घटना स्थल से 5 किमी के दायरे में कोई जंगल नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के एक गांव में शनिवार को आवारा कुत्तों के झुंड ने 55 वर्षीय एक महिला को नोच-नोच कर मार डाला. एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर कान्हीवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के मुंडराई गांव में हुई.

"महिला के पोस्टमॉर्टम से पता चला कि उसे जानवरों के काटने से गहरे घाव थे. पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर ने कहा है कि कुत्ते के काटने से महिला की मौत हो सकती है. शरीर पर कोई अन्य चोट के निशान नहीं पाए गए." कन्हिलवाड़ा थाना प्रभारी मोनिस सिंह बैस ने पीटीआई को यह जानकारी दी है.

उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही मामला साफ हो पाएगा. पीड़िता के रिश्तेदार के अनुसार शनिवार सुबह करीब सात बजे जब महिला खेत की ओर जा रही थी. तो आवारा कुत्तों का झुंड एक पेड़ के आसपास था. बाद में कुछ राहगीरों ने कुत्तों को शव खाते हुए देखा और ग्रामीणों और कान्हीवाड़ा पुलिस को सूचित किया. महिला पर हिंसक हमले के बारे में वन अधिकारियों को भी सूचित किया गया है. 

उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही मामला साफ हो पाएगा. पीड़िता के रिश्तेदार के अनुसार शनिवार सुबह करीब सात बजे जब महिला खेत की ओर जा रही थी. तो आवारा कुत्तों का झुंड एक पेड़ के आसपास था. बाद में कुछ राहगीरों ने कुत्तों को शव खाते हुए देखा और ग्रामीणों और कान्हीवाड़ा पुलिस को सूचित किया. महिला पर हिंसक हमले के बारे में वन अधिकारियों को भी सूचित किया गया है. 

Advertisement

सिवनी के अनुविभागीय वन अधिकारी योगेश पटेल ने पीटीआई-भाषा को बताया कि जिस तरह से महिला का मांस खाया गया है, उससे ऐसा नहीं लगता कि किसी जंगली जानवर ने हमला किया है. उन्होंने कहा कि घटना स्थल से 5 किमी के दायरे में कोई जंगल नहीं है.
इस बीच, कुछ ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सिवनी नगर परिषद ने शहर में आवारा कुत्तों को पकड़ा और उन्हें गांव के पास छोड़ दिया. हालांकि, सिवनी के मुख्य नगरपालिका अधिकारी (सीएमओ) आर के कर्वेती ने पीटीआई-भाषा को बताया कि हाल में शहर में आवारा कुत्तों के खिलाफ कोई अभियान नहीं चलाया गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें :

लालू यादव 7 महीने बाद लौटे पटना, विपक्षी एकता की कवायद में बड़ी भूमिका निभाने के कयास
"जो भी हुआ नियमों के तहत हुआ": पूर्व MP आनंद मोहन की रिहाई पर बिहार के CM नीतीश कुमार
बिहार में जाति आधारित गणना मामले की सुनवाई करने से SC का इनकार, कहा- 'हाईकोर्ट जाएं'

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi: Rohini में BJP की परिवर्तन रैली, पार्टी कार्यकर्ताओं में दिखा गजब का उत्साह | PM Modi