श्योपुर: दिन में पानी पूरी बेचना और रात के अंधेरे में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला गैंग मध्य प्रदेश की श्योपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा है. पुलिस ने गैंग के श्योपुर में रहने वाले दो मास्टरमाइंड के साथ गैंग के लिए काम करने वाले 7 आरोपियों को धर दबोचा है. श्योपुर पुलिस के हाथ आए गिरोह के 9 लोगों की गैंग ने कोतवाली थाना इलाके सहित आवादा थाना इलाके के गांव में की गई कई चोरियों की बात कबूल की है.
मध्य प्रदेश: युवक की हत्या के बाद परिजनों ने पुलिस थाने के बाहर शव रखकर किया प्रदर्शन
पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से श्योपुर के नागदा और आवदा गांव के घरों में की गई चोरी की वारदातों में एक लाख रुपए के चांदी के गहने सहित 25 हजार रुपए भी जब्त किए हैं. साथ ही पुलिस ने चोरी की घटना में उपयोग किए जाने वाले औजार भी जब्त किए हैं. भिंड जिले का रहने वाला छोटे खान और जाहिद गैंग का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है, जिसने 7 लोगो को मिलाकर गिरोह बनाया.
इस गैंग ने भिंड के दबोह मिहोना आलमपुर सहित यूपी और राजस्थान के जिलों में भी चोरी की वारदात करने का राज श्योपुर पुलिस की पूछताछ में खोला है. पुलिस की गिरफ्त में आए चोर गैंग के लोग श्योपुर में रहते हुए गली मोहल्ले में घूम-घूम कर पानी की पानी पूरी बेचते हुए सूने घरों की रेकी करते थे और रात होते ही गैंग रेकी किए हुए घरों को निशाना बनाते हुए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे.
MP में बड़ा हादसा टला, स्कूली बच्चों को ले जा रहा मैजिक वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया
श्योपुर पुलिस नागदा और आवदा गांव में हुई चोरी की घटना के बाद चोरों की तलाश में जुटी थी और चेकिंग के दौरान गैंग के सदस्य पुलिस की पकड़ में आ गए, जिसके बाद चोरों ने एमपी, राजस्थान, यूपी में की गई चोरियों का खुलासा किया है.