मध्यप्रदेश के मंत्री हरदीप सिंह डंग (फाइल फोटो).
भोपाल:
मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के सीतामऊ में राशन घोटाले का आरोप लगाते हुए लोगों ने कार्रवाई की मांग की और धरने पर बैठ गए. आंदोलनरत लोगों को समझाकर उठाने पहुंचे सुवासरा के विधायक और शिवराज सरकार के मंत्री हरदीप सिंह डंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है.
इस वीडियो में जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर मंत्री हरदीप सिंह डंग धरने पर बैठे लोगों को उठाने का प्रयास करते हुए दिखाई दे रहे हैं. मंत्री जी के समझाने पर धरने पर बैठे लोग नहीं माने. उल्टे उन्होंने डंग पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए खरी-खोटी सुना दी.
हालांकि बाद में अपर कलेक्टर के आश्वासन के बाद लोगों ने यह धरना समाप्त कर दिया.
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Shahabuddin के बेटे ओसामा शहाब रघुनाथपुर से लड़ेंगे चुनाव, RJD ने दिया टिकट