मध्यप्रदेश के मंत्री हरदीप सिंह डंग (फाइल फोटो).
भोपाल:
मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के सीतामऊ में राशन घोटाले का आरोप लगाते हुए लोगों ने कार्रवाई की मांग की और धरने पर बैठ गए. आंदोलनरत लोगों को समझाकर उठाने पहुंचे सुवासरा के विधायक और शिवराज सरकार के मंत्री हरदीप सिंह डंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है.
इस वीडियो में जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर मंत्री हरदीप सिंह डंग धरने पर बैठे लोगों को उठाने का प्रयास करते हुए दिखाई दे रहे हैं. मंत्री जी के समझाने पर धरने पर बैठे लोग नहीं माने. उल्टे उन्होंने डंग पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए खरी-खोटी सुना दी.
हालांकि बाद में अपर कलेक्टर के आश्वासन के बाद लोगों ने यह धरना समाप्त कर दिया.
Featured Video Of The Day
Afghanistan Earthquake: भूकंप से अफगानिस्तान में 800 मौते! | Bharat Ki Baat Batata Hoon |Syed Suhail