VIDEO: लॉकडाउन में नदी में नहाने गए लोग चढ़े पुलिस के हत्थे, करवाई कान पकड़कर उठक-बैठक

कोरोना संक्रमण के चलते मध्यप्रदेश के खरगौन जिले में भी कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है, लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों से पुलिस सख्ती से निपट रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है VIDEO
खरगौन:

कोरोना संक्रमण के चलते मध्यप्रदेश के खरगौन जिले में भी कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है, लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों से पुलिस सख्ती से निपट रही है. जिले में पुलिस नर्मदा के तट पर कई लोगों को पकड़ कर उनसे उठक बैठक लगवा रही है, ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो  खरगोन के पर्यटन नगरी महेश्वर के नर्मदा घाट का बताया जा रहा है प्रतिबंध के बावजूद कुछ लोग महेश्वर नर्मदा नदी में स्नान करने पहुंचे थे. 

मध्य प्रदेश अकेला ऐसा प्रदेश नहीं है, जहां नियमों का उल्लंघन कर लोग मौज मस्ती करते हुए पाए गए हों. ऐसे लोग देश के लगभग हर राज्य में पाए जा रहे हैं. कई जगह पुलिस इनके साथ सख्ती से निपटती है तो कई जगहों पर समझा बुझाकर घर भेज दिया जाता है. फूल से लेकर मास्क तक देकर लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन हर वायरल होते वीडियो साफ कर रहे हैं कि लोग कोरोना के प्रति गंभीर नहीं हैं. 

अगर मध्य प्रदेश के आंकड़ों की बात करें, तो शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,854 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7,75,709 तक पहुंच गई है. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 63 और व्यक्तियों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या 7,891 हो गयी है. 

Featured Video Of The Day
Davos: Tourism ने UP की Economy को दी कितनी मजबूती, CM के सचिव Amit Singh ने बताया
Topics mentioned in this article