मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार के नगरीय प्रशासन राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया के भतीजे भारत सिंह उर्फ रिंकू भदौरिया ने भिंड जिले के मेंहगांव तहसील में स्थित दंदरौआ धाम में प्रवेश को लेकर हंगामा कर दिया. रिंकू सिंह भदौरिया ने न केवल पुलिस के साथ जमकर बदसलूकी की बल्कि स्थानीय लोगों को भी धमकाया और बैरिकेड खोलकर अपनी गाड़ी को अंदर ले गया.
दरअसल रिंकू सिंह भदौरिया गुरुवार को दंदरौआ धाम पहुंचा था. उसने वहां पुलिस के बेरीकेड देखे. इस पर रिंकू सिंह भदौरिया ने बैरिकेड हटाकर अपना गाड़ी प्रवेश करवाने की बात पुलिसकर्मियों से कही. पुलिसकर्मी ने जब ऐसा करने से मना कर दिया तो रिंकू का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. उसने गाड़ी से नीचे उतरकर खुद बैरिकेड हटाए और अपनी गाड़ी को अंदर भिजवाया.
इस दौरान पुलिस कर्मियों से रिंकू की जमकर बहस हुई. स्थानीय लोगों ने भी जब रिंकू के इस रवैए का विरोध किया तो उसने स्थानीय लोगों को भी धमकाया. रिंकू के वीआईपी बेरिकेट हटाने को लेकर ग्रामीणों ने विरोध किया. ग्रामीणों ने रिंकू को घेर लिया और खरी खोटी सुनाई. ग्रामीणों ने यहां तक कह दिया कि वोट लेने के बाद आज चेहरा दिखाया, गांव में कोई विकास नहीं कराया.
वहां मौजूद एक शख्स ने इसका वीडियो भी बनाया जिसमें रिंकू भदौरिया की हरकत रिकॉर्ड हो गई. वहीं जब मंत्री के भतीजे से जवाब मांगा तो वह भड़क गए.