सागर: मध्य प्रदेश के सागर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जमीनी विवाद के चलते एक व्यक्ति को जिंदा जला दिया गया. सागर के देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम कुमसी में जमीनी विवाद के चलते एक व्यक्ति को केरोसिन डालकर 15 जून को जिंदा जला दिया गया था. व्यक्ति को गंभीर हालत में इलाज के लिए सागर में भर्ती कराया गया था. उपचार के बाद उन्हें भोपाल रेफर किया गया. भोपाल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. सूचना पर देवरी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
छत्तीसगढ़ : सड़कों पर आवारा पशुओं के मामले में HC ने नेशनल हाईवे और निगम से मांगा जवाब
भाई-भतीजे से जमीन को लेकर चल रहा था विवाद
देवरी निवासी हल्लेभाई कुर्मी का अपने भाई-भतीजों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जमीनी विवाद के चलते आरोपियों ने 15 जून की रात को जब हल्लेभाई सो रहे थे उस दौरान तलवार से हमला कर दिया और इसके बाद केरोसिन डालकर आग लगा दी.
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले संजय पाठक के करीबी पप्पू वाजपेयी बीजेपी छोड़ कांग्रेस में हुए शामिल
हल्लेभाई को गंभीर अवस्था में देवरी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर किया. सागर में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में हल्लेभाई का इलाज चला. तबीयत में सुधार नहीं आने पर परिवार के लोग इलाज के लिए उन्हें भोपाल ले गए. भोपाल में उपचार के दौरान सोमवार को हल्लेभाई की मौत हो गई. पुलिस ने बालकराम कुर्मी, बिहारी कुर्मी और साहब कुर्मी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.
VIDEO: बच्चे ने 'डांसिंग कॉप' से किया प्रॉमिस, पिताजी ने हेलमेट नहीं पहना तो मैं..