युवती का मंगेतर संग देर रात चाय पीना पड़ा महंगा, बदमाशों ने की जमकर पिटाई, वीडियो वायरल

मामला इंदौर की छोटी ग्वाल टोली थाना क्षेत्र की एक शॉप का है, जहां सोमवार रात पति युवती ओर उसका मंगेतर वहां चाय पीने गए थे. वहां कुछ युवक बीच में कुर्सी लगाकर बैठे हुए थे. युवक ने उन लोगों से रास्ते देने को कहा. इसपर विवाद होने लगा. कहासुनी के बाद बात हाथापाई तक पहुंच गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
भोपाल:

मध्य प्रदेश के इंदौर के छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में सोमवार रात बदमाशों ने चाय पी रहे युवक-युवती पर हमला कर दिया. पुलिस चौकी के पास बदमाशों ने युवक को चाकू मार दिया और उसकी मंगेतर पर कुर्सी से हमला कर दिया. युवती ने शोर मचाकर लोगों को बुलाया. मौके पर पहुंची पुलिस ने हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

मामला इंदौर की छोटी ग्वाल टोली थाना क्षेत्र की एक शॉप का है, जहां सोमवार रात पति युवती ओर उसका मंगेतर वहां चाय पीने गए थे. वहां कुछ युवक बीच में कुर्सी लगाकर बैठे हुए थे. युवक ने उन लोगों से रास्ते देने को कहा. इसपर विवाद होने लगा. कहासुनी के बाद बात हाथापाई तक पहुंच गई. 

एक बदमाश ने युवती के मंगेतर से मारपीट कर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इससे युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया. इसके बाद युवती ने शोर मचाकर लोगों को बुलाया और पुलिस को सूचना भी दी गई. वहीं, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने मोइन पर सामान्य धाराओं में केस दर्ज किया है.

एडिशनल डीसीपी -जोन-3 राजेश रघुवंशी के मुताबिक, मोइन भी पुताई का काम करता है. उसके पास में दीवार घिसने का पत्ता था. विवाद होने पर पत्ते से हमला किया था.

ये भी पढ़ें:-

दिल्ली में छात्रा पर एसिड अटैक का VIDEO आया सामने, डॉक्टर बोले- पीड़िता की हालत स्टेबल

पंजाब : थाने में हमले के मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया, सीमा पार से संबंध होने का दावा

Featured Video Of The Day
Gangsters In Indian Jail: सरकार जो काल कोठरी के दायरे में है | Kachehri With Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article