मध्यप्रदेश : ससुराल वालों ने 23 साल के शख्स की कुल्हाड़ी से वार कर की हत्या

चौहान ने बताया कि बृखभान द्वारा पुलिस में की गई शिकायत के अनुसार शनिवार को धीरू मोटरसाइकिल से मछावली आया था, जहां उसके ससुराल वाले उसको पकड़कर उसकी गर्दन पर कुल्हाड़ी मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
शिवपुरी (मप्र):

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के एक गांव में प्रेम विवाह को लेकर पत्नी के परिजनों ने 23 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर कुल्हाड़ी से वार कर निर्मम हत्या कर दी. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकरी ने बताया कि यह घटना शिवपुरी जिले के मछावली गांव में शनिवार की रात को हुई. 

करैरा पुलिस थाना प्रभारी सतीश चौहान ने बताया कि मछावली के रहने वाले धीरू जाटव (23) का गांव की एक लड़की से प्रेम प्रसंग था. दोनों एक ही समुदाय के थे और करीब दो साल पहले 2020 में दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली थी.

उन्होंने कहा कि मारे गए युवक धीरु के पिता बृखभान जाटव का आरोप है कि लड़की के घरवालों को जब इस शादी के बारे में पता चला तो उन्होंने नाराजगी जताई. इसके बाद धीरू और उसकी पत्नी डर के मारे गुजरात के अहमदाबाद चले गए थे. इस बार वे दोनों दीपावली पर घरवालों से मिलने आये थे.

चौहान ने बताया कि बृखभान द्वारा पुलिस में की गई शिकायत के अनुसार शनिवार को धीरू मोटरसाइकिल से मछावली आया था, जहां उसके ससुराल वाले उसको पकड़कर उसकी गर्दन पर कुल्हाड़ी मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई.

उन्होंने कहा कि शिकायत के अनुसार बृखभान के आंखों के सामने ही आरोपियों ने उसके बेटे की हत्या की है. चौहान ने बताया, ‘‘सूचना मिलने पर मैं खुद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचा. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया.''

उन्होंने कहा, ‘‘आरोपी अपने परिवार सहित गांव छोड़कर भाग गए हैं. आरोपियों में लड़की का पिता, भाई और परिवार के लोग सहित सात लोग शामिल हैं. उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही सभी की गिरफ्तारी की जाएगी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.''

Advertisement

यह भी पढ़ें -
--
 हिमाचल प्रदेश : चुनावी रैली में क्यों भावुक हो गए थे BJP नेता अनुराग ठाकुर? NDTV को बताई वजह
-- "अब दीदी मां...": भाजपा नेता उमा भारती का 'संन्यास', ट्वीट कर दे रहीं हैं मोहभंग का संदेश

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला
Topics mentioned in this article