RPSF जवान साफ कर रहा था ऑटोमैटिक गन, गलती से चली गोली, चार ज़ख्मी

उप पुलिस अधीक्षक रेल (इटारसी) अर्चना शर्मा ने बताया कि गन की सफाई के दौरान शाम करीब 4.30 बजे अचानक गोली चल जाने के कारण यह घटना हुई. गोली के छर्रे लगने से आरपीएसएफ के 4 जवान घायल हुए.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मध्य प्रदेश में गन की सफाई के दौरान दुर्घटनावश से चली गोली
भोपाल:

मध्य प्रदेश स्थित इटारसी रेलवे जंक्शन में गन की सफाई करते हुए बड़ा हादसा हो गया.  आरपीएसएफ जवान के ऑटोमेटिक गन साफ करने के दौरान चली गोली लगने से चार जवान जख्मी हो गए. जवानों के जख्मी होने के बाद अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया. फिलहाल घायल जवानों को होशंगाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. 

संभवत : गन से चली गोली से निकले छर्रे से चार आरपीएसएफ के जवान घायल हुए जिसमें एक जवान को गंभीर स्थिति में होशंगाबाद के निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है. वहीं 3 जवानों का इटारसी के रेलवे अस्पताल में इलाज के दौरान उन्हें भी होशंगाबाद के निजी अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

उप पुलिस अधीक्षक रेल (इटारसी) अर्चना शर्मा ने बताया कि गन की सफाई के दौरान शाम करीब 4.30 बजे अचानक गोली चल जाने के कारण यह घटना हुई. गोली के छर्रे लगने से आरपीएसएफ के 4 जवान घायल हुए. वहीं नर्मदा अपना अस्पताल की ओर से जानकारी मिली है कि घायल जवानों में से टिंकू धर्मपाल की स्थिति गंभीर है, जबकि शेष तीन जगमोहन गुर्जर, सुमित कुमार और राजू की स्थिति ठीक है. उन्होंने बताया कि ये चारों अस्पताल में डॉ. वीरेन्द्र राजपूत, डॉ. रेणु शर्मा और डॉ. अनूप सक्सेना की देखरेख में हैं. सारन ने बताया कि घायल जवानों के अनुसार ऑटोमेटिक बंदूक साफ करते वक्त अचानक गोली चल गई, जिससे छर्रे लगने से वे घायल हो गए.

Advertisement

(इनपुट्स भाषा से भी)

Featured Video Of The Day
Patna Student Protest: पटना में STET अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज में कुछ छात्र घायल | Bihar News