मध्य प्रदेश चुनाव : कमलनाथ ने कहा- 4000 आवेदन आए थे, उम्मीद है टिकट से वंचित नेता कांग्रेस के लिए काम करेंगे

Madhya Pradesh Elections: मध्य प्रदेश में कुल 230 सीट के लिए 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव है और मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (फाइल फोटो).
भोपाल:

Madhya Pradesh Elections: कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के प्रमुख कमलनाथ ने कहा है कि लगभग चार हजार लोगों ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट के लिए आवेदन दिया था लेकिन उन सभी को टिकट नहीं दिया जा सकता. उन्होंने उम्मीद की कि टिकट से वंचित रह गए नेता भी पार्टी के पक्ष में काम करेंगे.

कमलनाथ ने सोमवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि टिकट वितरण के दौरान पार्टी का उद्देश्य सामाजिक न्याय करना था और यह प्रक्रिया जातीय समीकरण में सही बैठनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के टिकट के लिए लगभग चार हजार लोगों ने आवेदन दिया है.

प्रदेश कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि यह स्पष्ट है कि सभी आवेदकों को टिकट नहीं मिल सकता है और उम्मीद है कि टिकट से वंचित रह गए नेता कांग्रेस के पक्ष में काम करेंगे.

मध्य प्रदेश में कुल 230 सीट के लिए 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव है और मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी.

हाल में भाजपा और अन्य दलों से कांग्रेस में आए नेताओं को टिकट दिए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ऐसे नेता स्थानीय पार्टी संगठन की सहमति के बाद ही उनकी पार्टी में शामिल हुए हैं.

कांग्रेस ने एक दिन पहले मप्र विधानसभा चुनाव के लिए कमलनाथ सहित 144 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की. इसमें 69 मौजूदा विधायक शामिल हैं जबकि 39 उम्मीदवार अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से, 22 अनुसूचित जाति (एससी) वर्ग से और 30 अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग से शामिल हैं. सूची में 47 उम्मीदवार सामान्य वर्ग से, छह अल्पसंख्यक तथा 19 महिलाएं भी हैं.

Advertisement

कमल नाथ ने कहा कि अब तक घोषित उम्मीदवारों में से 65 लोग 50 साल से कम उम्र के हैं.

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा , ‘‘करीब 4,000 लोगों ने टिकट के लिए आवेदन दिया है, लेकिन उन सभी को टिकट नहीं मिल सकता...हमने दूसरों से राय लेने के बाद उम्मीदवारों की घोषणा की. ऐसी चीजों पर शायद ही कोई सर्वसम्मति हो क्योंकि आवेदन देने वाले सभी लोग अपनी जीत का दावा करते हैं.'

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उम्मीद जताई कि अंत में टिकट से वंचित नेता पार्टी के पक्ष में काम करेंगे.

उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने अपने करियर में कभी ऐसा नेता नहीं देखा जिसने पार्टी के टिकट के लिए आवेदन दिया हो और यह भी कहा हो कि वह हार रहा है. यह हमारे सामने बड़ी चुनौती थी. हम दो-तीन दिन के भीतर शेष सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा कर देंगे.''

Advertisement

कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर उनके इस कथित बयान को लेकर कटाक्ष किया कि वह फीनिक्स की तरह राख से फिर जी उठेंगे और कांग्रेस उनसे डरती है.

कांग्रेस नेता ने सवाल किया, ‘‘ चौहान को यह बात कांग्रेस को नहीं, बल्कि भाजपा को बताना चाहिए. भाजपा उन्हें मुख्यमंत्री का चेहरा क्यों नहीं घोषित कर रही है? भाजपा इससे क्यों कतरा रही है या पछता रही है?'

Advertisement

उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा के सांसद और उनके बेटे नकुलनाथ जिले की सीट के लिए (उम्मीदवारों की) घोषणा करेंगे. कमलनाथ ने कहा, 'छिंदवाड़ा (जिले की) सीटों के लिए टिकट दिल्ली से घोषित होने से पहले छिंदवाड़ा में घोषित किए जाएंगे.'

सहयोगी दलों के बीच सीटों के बंटवारे के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती से इस बारे में कोई चर्चा नहीं हुई है.

Advertisement

छिंदवाड़ा के विधायक कमलनाथ ने दावा किया कि राज्य चौपट (बर्बाद) हो गया है और भ्रष्टाचार में अग्रणी है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव ‘‘ राज्य के भविष्य का प्रश्न'' है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Parliament Winter Session: Lok Sabha 57% तो Rajya Sabha 43% चली, सत्र में आधा काम, बाकी हंगामा
Topics mentioned in this article