MP: नशे में धुत महिला मॉडल ने ग्‍वालियर की सड़क पर किया हंगामा, आर्मी के वाहन को रोककर की बहस, वीडियो वायरल

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें देखा जा सकता है कि इस युवती ने सड़क के बीचोंबीच आर्मी के एक वाहन को रोक रखा है और तोड़फोड़- हंगामा कर  रही है. जब वाहन पर सवार जवान ने बाहर निकलकर रास्‍ता देने को कहा तो इस युवती ने उसे धक्‍का दे दिया और बहस करने लगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सड़क पर हंगामा करती हुई महिला मॉडल

Madhya Pradesh: दिल्‍ली की एक युवा मॉडल ने मध्‍य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्‍वालियर शहर में जमकर हंगामा किया.नशे की हालत में इस 22 वर्षीय युवती की हरकतों को देखने के लिए बड़ी संख्‍या में लोगों की भीड़ सड़क पर लग गई और  ट्रैफिक बाधित रहा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें देखा जा सकता है कि इस युवती ने सड़क के बीचोंबीच आर्मी के एक वाहन को रोक रखा है और तोड़फोड़- हंगामा कर  रही है. जब वाहन पर सवार जवान ने बाहर निकलकर रास्‍ता देने को कहा तो इस युवती ने उसे धक्‍का दे दिया और बहस करने लगी.

घटना बुधवार रात 8 बजे पड़ाव चौक (Padao chowk) का बताई गई है. बाद में इसकी सूचना इलाके के पुलिस स्‍टेशन में दी गई.  जहां से एक महिला  पुलिसकर्मी मौके पर पहुंची और मॉडल को पुलिस स्‍टेशन ले गई. 

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: AAP को बड़ा झटका | Tax कानून में बड़े बदलाव की तैयारी | Top News of The Day
Topics mentioned in this article